सूरजपुर: नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2025 के दौरान मतदाताओं की सहायता व शिकायत और निर्वाचन संबंधित विभिन्न सूचनाओं के आदान प्रदान के लिए संयुक्त जिला कार्यालय कलेक्ट्रेट में कक्ष क्रमांक (एच-12) में कंट्रोल रूम अर्थात नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है। जिसका दूरभाष नंबर 07775-266116 है। आमजन निर्वाचन संबंधी सहायता तथा शिकायत के लिए इस नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।