नई दिल्ली, एएनआइ। देश में कोरोना का कहर दिन भर दिन बढ़ता जा रहा है. बीते 24 घंटे में कोरोना के 1,59,632 नए केस सामने आए हैं. केंद्रीय स्वास्थय मंत्रालय के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटे में 40,863 कोरोना मरीज थीक हुए हैं और 327 लोगों की मौत हुई है.इसी के साथ देश में पाजिटिविटी दर भी अब 10.21फीसद पर आ गई है. अब कोरोना के कुल एक्टिव केसों की संख्या 5,90,611 हो गई है.कोरोना से ठीक होने वालों की बात करें तो यह आंकड़ा 3,44,53,603 पर पहुंच गया है.देशभर में कुल मौतें अब 4,83,790 हो गई है.

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच कोरोना का एकमात्र हथियार माने जाने वाली वैक्सीनेशन की स्पीड भी सरकार ने बड़ा दी है. देश में कुल वैक्सीनेशन डोज की संख्या 151.58 करोड़ पहुंच गई है.

बीते दिन यह थे आंकड़े

शनिवार यानी 8 जनवरी की सुबह तक भारत में कोरोनावायरस के मामले 9.28 फीसद बढ़े थे. इस दौरान 40,895 कोरोना मरीज थीक हुए थे और 285 लोगों की मौत हुई थी.

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!