नई दिल्ली, एएनआइ। केंद्रीय स्वास्थय मंत्रालय के अनुसार बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के 1421 नए मामले सामने आए हैं। वहीं 1826 लोग इस दौरान ठीक होकर घर लौटे हैं और 149 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। इसी के साथ अब कुल कोरोना मामले 4,30,19,453 हो गए हैं और कुल मौतों की संख्या बढ़कर 5,21,004 हो गई है।

कोरोना मामलों में कमी का असर अब एक्टिव केसों की संख्या पर दिख रहा है। अब कुल एक्टिव केसों का आंकड़ा 16187 हो गया है। वहीं रिकवरी में तेजी के चलते कुल रिकवरी संख्या 4,24,82,262 पर आ गई है। दूसरी ओर सरकार द्वारा चलाया जा रहा वैक्सीनेशन अभियान तेजी से अपना काम कर रहा है। देशभर में कुल वैक्सीनेशन की संख्या भी अब 1,83,20,10,030 डोज पर पहुंज गई है।

बता दें कि कल के मुकाबले आज कोरोना केसों में ज्यादा कमी देखने को नहीं मिली है। कल कोरोना के 1,660 नए केस मिले थे। वहीं स्वास्थय मंत्रालय द्वारा जारी कल के आंकड़ों के अनुसार 4100 लोगों की मौत हुई थी। मौत की ये संख्या इसलिए ज्यादा थी क्योंकि कई राज्यों ने कुछ दिनों से आंकड़े जारी नहीं किए थे। वहीं कल की रिपोर्ट में 2,349 लोग डिस्चार्ज हुए थे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!