नई दिल्ली: देश में कोरोना के मामलों में गिरावट जारी है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के 50,407 नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि इस दौरान 1,36,962 लोग ठीक हो गए जबकि 804 लोगों की मौत भी हुई।

कल के मुकाबले 7,670 कम केस

बता दें कि कल यानी शुक्रवार के मुकाबले देश में आज कोरोना के 7,670 कम मामले सामने आए हैं। शुक्रवार को देश में कोरोना के 58,077 मामले सामने आए थे। वहीं, आज ये घटकर 50,407 हो गए हैं।

6 लाख के करीब हुए एक्टिव केस

देश में कोरोना के एक्टिव मामले में लगातार कम होते जा रहे हैं। कोरोना के एक्टिव केस घटकर अब 6,10,443 हो गए हैं। वहीं, पॉजिटिविटी दर भी घटकर 3.48% हो गया है। इसके अलावा कोरोना से अब तक 5,07,981 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!