नई दिल्ली, जेएनएन। देश में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी जारी है. कोरोना के रोजाना आने वाले मामले अब तीन लाख के पार हो गए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में आज कोरोना के तीन लाख से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. कोरोना की तीसरी लहर में ऐसा पहली बार हुआ है जब कोरोना के नए मामले तीन लाख से ज्यादा आए हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 3,17,532 नए मामले सामने आए हैं.इस दौरान 491 लोगों की मौत हो गई जबकि 2,23,990 मरीज ठीक भी हुए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक, 19 जनवरी को कोरोना के 19,35,180 सैंपलों की जांच की गई थी. 19 जनवरी तक 70,93,56,830 सैंपल की जांच की जा चुकी है.

8 महीने बाद तीन लाख से ज्यादा मामले

देश में लगभग आठ महीने बाद कोरोना के तीन लाख से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. इससे पहले 15 मई 2021 को 3,11,077 केस दर्ज हुए थे.

एक्टिव केस 19 लाख से ज्यादा

देश में एक्टिव मरीजों की संख्या अब बढ़कर 19,24,051 हो गई है.इसके अलावा दैनिक पाजिटिविटी रेट 16.41% हो गया है.वहीं, ओमिक्रोन के मामले बढ़कर 9,287 हो गए हैं. कल के मुकाबले ओमिक्रोन के मरीजों में आज 3.63% का इजाफा देखने को मिला है

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!