अम्बिकापुर: कोविड 19 के संक्रमण के रोकथाम के लिये शत प्रतिशत कान्टेक्ट ट्रेसिंग तथा कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग के लिए संबंधित का सही मोबाईल नंबर जरूरी है। कोविड जांच कराने के दौरान मरीज अपना सही मोबाइल नंबर दर्ज नही कराते या तो मोबाइल बैंड मिलता है। इससे पोसिटिव व्यक्ति से संपर्क हो पाना कठिन हो जाता है। ऐसी परिस्थिति में पोसिटिव व्यक्ति का सैम्पल रिजल्ट मोबाइल में नही जा पाता तथा समय मे व्यक्ति का इलाज प्रारम्भ नही हो पाता और संबंधित व्यक्ति के द्वारा संक्रमण फैलता रहता है।
कलेक्टर संजीव झा के निर्देशानुसार एवं सीएमएचओ डॉ पीएस सिसोदिया के मार्गदर्शन में सरगुजा जिले में कोरोना के संकमण रोकने हेतु जिला मुख्यालय अम्बिकापुर में 26 एवं प्रत्येक ब्लॉक में 3-3 दलों के द्वारा कॉन्टेक्ट ट्रैसिंग एवं दवा वितरण का कार्य किया जा रहा हैं। पोजिटिव लिस्ट आते ही दल के सदस्यों द्वारा तत्काल मरीजों के घरों में जाकर ’पोजिटिव मरीजों को कोविड नियमों के अनुरूप होम आइसोलेट कोविड केयर सेंटर एवं गंभीर मरीजों को हॉस्पिटल में ईलाज हेतु भर्ती कराया जाता है। इसके साथ ही मरीजों के प्रायमरी कॉन्टेक्ट की जॉच भी सुनिश्चित किया जा रहा है। टेस्टिंग सेन्टर में कार्यरत कॉन्टेक्ट ट्रैसिंग दलो द्वारा समस्त कोविड जांच कराने वाले मरीजों को जनक के बाद रिजल्ट आने तक आइसोलेशन में रहने की हिदायत दी जा रही है।