सूरजपुर: सूरजपुर जिले के भैयाथान ब्लॉक अंतर्गत काॅर्टेवा एग्रीसाइंस प्राईवेट लिमिटेड ने ग्राम केनापारा में मेगा फसल प्रदर्शन व कटाई दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में किसान सम्मिलित हुए। इस फसल प्रदर्शन में 27P37 शंकर धान के खडे़ फसल के खेत का भ्रमण कराकर फसल प्रदर्शन किया गया तथा 27P37 का 5 बाली और अन्य शंकर धान के 10 का वजन किया गया । जिसमे 27P37 5 बाली से विजय रहा दिखाया गया तो 27P37 अन्य धान के मुकाबले 3 कुंटल अधिक उत्पादन दे रहा है। जिसके कारण 27P37 की खेती करने पर अन्य धान के तुलना मे7500 रुपए का अतिरिक्त मुनाफा किसानों को मिल रहा है।
इस मौके पर उपस्थित सभी किसानों का कहना है कि 27P37 धान की बालीयां अन्य शंकर धान की तुलना मे अधिक लंबी है, वजनदार है घनी गाथन के कारण दानों की संख्या ज्यादा है, इस कारण से 27P37 का पैदावार अन्य धान की अपेक्षा अधिक है, इसके साथ ही 50-60 दिनों रोपाई के बाद भी इसके उत्पादन में कोई कमी नहीं आ रहा है।साथ ही 27P37 का चावल अन्य हाइब्रिड के चावल से ज्यादा स्वादिष्ट है एवं खराब न होने के कारण इसका स्वाद अधिक समय तक बरकरार रहता है। इस मौके पर कंपनी के ट्रेटरी मैनेजर जयप्रकाश जायसवाल व प्रतिनिधि रबी शंकर राजवाड़े सहित क्षेत्र के सैकडो किसान उपस्थित थे ।