बलरामपुर:शासकीय महाविद्यालय बलरामपुर में कोसेक्टर स्तर बैडमिंटन स्पर्धा पुरूष एवं महिला का आयोजन इण्डोर स्टेडियम पुलिस लाईन में आयोजित किया गया। बैडमिंटन प्रतियोगिता महिला वर्ग एकल व युगल विजेता राजीव गांधी पीजी कॉलेज अम्बिकापुर की आयुषी दीवान व अंकिता दास रहीं। शासकीय लाहिड़ी महाविद्यालय चिरमिरी की रीतिका राजहंस व ईशिका बनर्जी ने उपविजेता का खिताब जीता। पुरूष वर्ग बैडमिंटन स्पर्धा में सरस्वती शिक्षा महाविद्यालय अम्बिकापुर के एकल व युगल विजेता का खिताब तरूण मालाकार एवं मृगेश कुशवाहा ने जीता। उपविजेता रेवती रमन मिश्र महाविद्यालय सूरजपुर के सौरव साहू व इंदर कुशवाहा रहे। इस बैडमिंटन स्पर्धा में 21 महाविद्यालय केे खिलाड़ियों ने सहभागिता दर्ज की। विजेता व उपविजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी एव प्रमाण-पत्र प्रो. एन. के. देवांगन, प्राचार्य शासकीय महाविद्यालय बलरामपुर के द्वारा प्रदान किया गया। इस कोसेक्टर स्पर्धा मे राज्य स्तर बैडमिंटन के लिए सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों का चयन किया गया। महिला वर्ग से आयुषी दीवान राजीव गांधी पीजी कॉलेज अम्बिकापुर, रीतिका राजहंस शासकीय लाहिड़ी महाविद्यालय चिरमिरी, वर्षा साहू राजमोहिनी कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय अम्बिकापुर, ईषिका बनर्जी शासकीय लाहिड़ी महाविद्यालय चिरमिरी, एकता कुजूर राजीव गांधी पीजी कॉलेज अम्बिकापुर एवं प्रतीक्षा सूची मे अल्पना मिंज शासकीय महाविद्यालय बलरामपुर व रबिता यादव राजीव गांधी पीजी कॉलेज अम्बिकापुर का राज्य स्तर बैडमिंटन के लिए चयन किया गया। पुरूष वर्ग में तरूण मालाकार सरस्वती शिक्षा महाविद्यालय अम्बिकापुर, सौरव साहू रेवती रमन मिश्र शासकीय महाविद्यालय सूरजपुर, आर्यन गुप्ता शासकीय श्यामा प्रसाद मुखर्जी महाविद्यालय सीतापुर, संजीव कुमार गुप्ता एच.व्ही. संस्कार महाविद्यालय सीतापुर, मृगेश कुमार कुछवाहा सरस्वती शिक्षा महाविद्यालय अम्बिकापुर एवं प्रतीक्षा सूची में हरिचरण हालदार शासकीय महाविद्यालय बलरामपुर व इंदर रेवती रमन मिश्र शासकीय महाविद्यालय सूरजपुर का चयन राज्य स्तरीय बैडमिंटन स्पर्धा के लिए किया गया। देर रात्रि तक चले इस बैडमिंटन स्पर्धा में छात्र-छात्राओं में असीम उत्साह देखा गया। इस कार्यक्रम में विशेष सहयोग आनंदधर दीवान क्रीड़ा अधिकारी खेल परिसर अम्बिकापुर, ओस्कर बरवा प्रधान पाठक माध्यमिक शाला भैंसामुण्डा, अनिल लकड़ा माध्यमिक शाला राधाकृष्ण नगर, सोलोमो नंदे सहायक शिक्षक संत जोसेफ अंग्रेजी माध्यम हाईस्कूल दर्रीडीह, मारकुस कुजुर क्रीड़ा अधिकारी बलरामपुर, प्रदीप एक्का पीटीआई शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बलरामपुर, प्रदीप पैंकरा सहायक शिक्षक प्राथमिक शाला गौरापारा बलरामपुर, बालेश्वर खलखो व्याख्याता शासकीय हाईस्कूल जाबर एवं छवि पैंकरा पुलिस विभाग का योगदान रहा। महाविद्यालय के एनएसएस के स्वयंसेवक एवं एनसीसी के कैडेटों की महत्वपूर्ण भूमिका उक्त कार्यक्रम मे रही। इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में महाविद्यालय के डॉ. यू.के. पाण्डेय, डॉ. सत्यनारायण साहू, गिरवर प्रसाद कोरी, राम सुदर्शन राम, शैलेष कन्नौजिया, गोलू साहू, मनोज प्रधान, मधुनंदन भारद्वाज, लक्ष्मी दास मानिकपुरी, वेदकुमार पैंकरा, अरविंद लकड़ा, फूलचंद कुजुर, व विजय कुमार तिर्की की विशेष योगदान रहा।