बलरामपुर।बलरामपुर जिले के राजपुर नगर पंचायत हमेशा विवादों में रहा है। नगर पंचायत की स्थापना 03/05/2003 को हुआ था। नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक 06 के पार्षद विश्वास कुमार गुप्ता ने थाने में आवेदन पत्र देकर नगर पंचायत के सीएमओ रविंद्र लाल के ऊपर आरोप लगाया हैं कि बीते बुधवार को करीब चार बजे वार्ड में मुकेश दुबे नगर पंचायत के इंजीनियर व अन्य नागरिकों के साथ वार्ड के नागरिकों से वार्ड विकास के सम्बंध में चर्चा एवं सामुदायिक भवन के भूमि पूजन के सम्बंध में चर्चा कर रहा था इसी बीच इंजीनियर मुकेश दुबे के द्वारा सीएमओ रविंद लाल से अपने मोबाइल से बात कराने लगा इसी बीच सीएमओ रविंद्र लाल उत्तेजित होकर अश्लीली गाली गलौज करते हुए कहा कि तुम बड़े नेता बनते हो मैं तुमको जान से मार दूंगा और तुम हर काम में अपना टांग अड़ाते हो उक्त मामले में वार्ड पार्षद ने सीएमओ के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही करने के लिए आवेदन प्रस्तुत किया हैं। वार्ड पार्षद के साथ आवेदन देने के दौरान नगर के नागरिक अंकुर सोनी, विकास ठाकुर, बादल गुप्ता, अजय अग्रवाल, आदित्य विभु जायसवाल, अशोक कश्यप, राहुल गुप्ता उपस्थित थे।

सीएमओ सुर्खियों में बने हुए है

सीएमओ रविंद्र लाल का विवादों से नाता पदस्थापन दिनांक से ही बना हुआ हैं नगर पंचायत के अनियमितताओं को लेकर मुखर रूप से वार्ड क्रमांक छह के पार्षद विश्वास कुमार गुप्ता आवाज उठाते रहते हैं जिसके चलते कई बार निकाय कर्मियों-अधिकारियो का रवैया वार्ड पार्षद के प्रति नकारात्मक रहता हैं।

सीएमओ रविंद्र लाल ने कहा कि प्रोटोकॉल के तहत वार्ड में क्षेत्रीय विधायक के द्वारा भूमि पूजन किया गया। पार्षद विश्वास कुमार गुप्ता ने कहा कि भूमि पूजन विधायक क्यो करेगी मेरे से कराओ इसी को लेकर गाली गलौज करने लगे। इसकी शिकायत बुधवार को ही थाना में दिया हूं। वहीं उप निरीक्षक दिनेश राजवाड़े ने बताया कि सीएमओ के आवेदन पत्र पर पार्षद के विरुद्ध गाली गलौज का केस दर्ज किया गया है पार्षद के आवेदन पत्र पर जांच की जा रही है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!