बलरामपुर: नगर पंचायत राजपुर के वार्ड क्रमांक ०६ में मुख्य मार्ग से लेकर कोरवा कालोनी तक जनभावना व वार्ड में संचालित स्वामी आत्मानंद स्कूल व सेट जेवियर्स स्कूल संचालित होने के कारण सैकड़ों नागरिकों का आना जाना वार्ड में रहता है जिसको देखते हुए नगर पंचायत के द्वारा सीसी सड़क का निर्माण किया जा रहा था जिसे भूस्वामियों ने आपत्ति दर्ज करते हुए सड़क निर्माण को बन्द करा दिया था निर्माण कार्य पुनः प्रारम्भ कराए जाने के लिए लगभग चार माह पूर्व वार्डवासियों के द्वारा वार्ड पार्षद के साथ संयुत रूप ज्ञापन सौपकर सड़क निर्माण कार्य को पूर्ण कराए जाने की मांग की थी लेकिन ज्ञापन पर कोई कार्यवाही नहीं होने से वार्डवासियों में रोष उत्पन्न होने लगा था वहीं वर्तमान में मुख्यमंत्री के आने की अटकलों के बीच पुनः अस्थाई रोड का निर्माण किया जा रहा है जिसको लेकर वार्ड क्रमांक ४ एवं ६ के पार्षद पुरनचंद जायसवाल एवं विशवास कुमार गुप्ता ने वार्ड वासियों जनभावना को देखते हुए स्थाई सड़क की मांग की है वहीं स्थाई सड़क निर्माण नहीं होने पर वस्तु स्थिती से मुख्मंत्री महोदय को अवगत कराने की बात कही हैं ।