{"remix_data":[],"remix_entry_point":"challenges","source_tags":[],"origin":"unknown","total_draw_time":0,"total_draw_actions":0,"layers_used":0,"brushes_used":0,"photos_added":0,"total_editor_actions":{},"tools_used":{"transform":1},"is_sticker":false,"edited_since_last_sticker_save":true,"containsFTESticker":false}

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना जारी है. रुझानों में बीजेपी को बहुमत मिलता दिख रहा है. इसी बीच नजर जाती है कांग्रेस पर, जिसका अभी एक सीट पर खाता खुलता दिख रहा है. कांग्रेस 1 सीट पर आगे चल रही है. कांग्रेस दिल्ली की बादली सीट पर आगे चल रही है. यहां से कांग्रेस ने देवेंद्र यादव को उम्मीदवार बनाया है.

इस लिंक से देखे पूरा परिणाम

https://results.eci.gov.in/ResultAcGenFeb2025/index.htm

वोटों की गिनती के बीच मिल रहे ताजा आंकड़ों के मुताबिक, बादली विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस का दबदबा नजर आ रहा है. यहां से उम्मीदवार देवेंद्र यादव ने बढ़त बनाए रखी है. बादली सीट पर राहुल गांधी और प्रियंका वाड्रा, दोनों ने ही अपने उम्मीदवार के पक्ष में प्रचार किया था.

इस विधानसभा सीट पर आम आदमी पार्टी ने अपने पुराने उम्मीदवार अजेश यादव को चुनावी मैदान में उतारा है. वहीं, भाजपा ने इस बार बादली सीट से अहिर दीपक चौधरी के नाम पर भरोसा जताया था, जबाकि कांग्रेस ने अपने पिछले उम्मीदवार देवेंद्र यादव को ही एक बार फिर से इस सीट पर मौका दिया था.

2020 में किसने मारी थी बाजी

2020 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में आप के अजेश यादव ने 29,094 वोटों के अंतर से इस सीट पर जीत हासिल की थी. उन्हें 49.65% वोट शेयर के साथ 69,427 वोट मिले थे. उन्होंने बीजेपी के विजय कुमार भगत को 29094 वोटों से हराया था. विजय कुमार भगत को इस चुनाव में (28.84%) कुल 40333 वोट हासिल हुए थे.

2015 में भी जीते थे अजेश यादव

बात करें साल 2015 की तो यहां साल 2015 में हुए विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार अजेश कुमार यादव ने कांग्रेस के देवेंद्र यादव को 35376 वोटों से मात दी थी. अजेश कुमार यादव को जहां 72795 वोट मिले थे. वहीं देवेंद्र यादव को 37419 वोटों से संतोष करना पड़ा था.■

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!