बलरामपुर: लोकसभा चुनाव 2024 की मतगणना की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मतगणना प्रेक्षक श्री अजय वी ने रविवार को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रिमिजियुस एक्का तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. लाल उमेद सिंह के साथ लाइवलीहुड कॉलेज भेलवाडीह मतगणना स्थल का निरीक्षण किया।
इस दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एक्का ने मतगणना संबंधित सभी तैयारियों की जानकारी दी। उन्होंने मतगणना भवन में मतगणना अभिकर्ताओं के प्रवेश करने के मार्ग, स्ट्रांग रूम से ईवीएम मतगणना कक्ष तक लाने, एवं ईवीएम के मतों की गिनती के समय आदि की विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान मतगणना प्रेक्षक अजय वी ने सीसीटीवी के माध्यम से ही स्ट्रांग रूम की मॉनिटरिंग संबंधी व्यवस्था को देखा। साथ ही उन्होंने मीडिया सेल का भी निरीक्षण किया एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुरूप सभी तैयारियां पूर्ण कर लेने को कहा। उन्होंने मतगणना कार्य में लगे अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ उपस्थित सभी लोगो के लिए पर्याप्त पेयजल की व्यवस्था तथा वाहनों के पार्किंग के लिए भी उचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।
निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर इन्द्रजीत बर्मन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निमेश बरैया, उप जिला निर्वाचन अधिकारी अमित श्रीवास्तव, सहायक रिटर्निंग अधिकारी विधानसभा रामानुजगंज देवेन्द्र प्रधान व सामरी करूण डहरिया एवं निर्वाचन से संबंधित नोडल अधिकारी व अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।