डेस्क: शादियों के कार्ड आपके घरों में जरूर आते होंगे। आपने देखा होगा कि उन पर अक्सर भगवान की तस्वीरें भरी होती हैं। साथ ही कार्ड पर शादी से जुड़ी हर एक डिटेल्स भी लिखी जाती है। लेकिन आज कल लोग इन शादी के कार्ड्स पर एक्सपेरिमेंट करने लगे हैं। लोग अपनी सारी क्रिएटिविटी को शादी के कार्ड्स पर ही निकालने लगे हैं। अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे शादी के इस कार्ड को ही देख लीजिए। जो देखने में एकदम आधार कार्ड की तरह लग रहा है। ये कार्ड जिनके भी घर गया होगा। इसे देखकर लोगों को लगा होगा कि ये किसका आधार कार्ड आ गया। 

https://twitter.com/Madan_Chikna/status/949614159943163904?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E949614159943163904%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=file%3A%2F%2F%2Fandroid_res%2F

 
आधार कार्ड की तरह छपवाया शादी का कार्ड

वायरल हो रहे इस शादी के कार्ड को देखें तो आप पाएंगे कि शादी के कार्ड में सबसे ऊपर शुभ विवाह लिखा है। उसके नीचे दूल्हा-दुल्हन और उसके परिवार वालों की जानकारियां दी गई हैं। आधार कार्ड की तरह ही इसमें स्कैनर QR कोड और बार कोड़ छापे गए हैं। कार्ड पर कपल की एक साथ तस्वीर भी छपी हुई है। कार्ड पर दी गई जानकारियों के अनुसार, यह कहा जा सकता है कि ये कार्ड बहुत ही पुराना है क्योंकि इस पर शादी की डेट 22 जून 2017 लिखा हुआ है। कार्ड छापने वाले की क्रिएटिविटी को जरा देखिए। उसने आधार कार्ड नंबर की जगह पर शादी का डेट लिखा है।

अनोखा शादी का कार्ड हुआ वायरल

कार्ड में दूल्हे का नाम प्रहलाद और दुल्हन का नाम वर्षा छपा है। दोनों लोग मध्य प्रदेश के पिपरिया के ही रहने वाले हैं। शादियों के सीजन के बीच फिलहाल यह कार्ड सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जिसे सोशल साइट एक्स पर @Madan_Chikna नाम के यूजर ने शेयर किया है। शादी के इस कार्ड को अब तक हजारों लोगों ने देखा और लाइक किया है। यह कोई पहली बार नहीं है जब सोशल मीडिया पर इस तरह के अजीबोगरीब कार्ड देखने को मिले हैं। इससे पहले भी शादी का एक कार्ड सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसे हरियाणवी बोली में छपवाई गई थी।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!