बलरामपुर: बलरामपुर जिले के ग्राम पंचायत बड़कीमहरी के गोठन में हो रहे धांधली को देखते हुए प्रदेश भाजपा के निर्देशानुसार निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में गोठान के गोबर रखने के कंपोस्ट पीट में मिट्टी और रेत भरा हुआ पाया गया। बोरों में पैक करके किसानों को धड़ल्ले से मिट्टी रेट देने की तैयारी किया गया है।

जांच के दौरान बोरों में और कंपोस्ट पीट के अंदर मिट्टी और रेत देख कर ग्राम वासियों से पूछा गया कि क्या उनसे गोबर की खरीदी किया जाता है? तो लोगों ने बताया कि वहां गोबर नहीं खरीदा जाता। गौरतलब है कि जब गोबर खरीदा ही नहीं जाता तो गोबर खाद के बदले किसानो को क्या बेचा जाता था? इससे स्पष्ट दिख रहा है कि ग्राम बड़कीमहरी में किस प्रकार से घोटाला और धांधली चल रही है? ग्रामीणों ने वहाँ के सचिव के विरूद्ध कार्यवाही की मांग करते हुए कई और प्रश्न खड़ा किया जो जांच का विषय है।

प्रदेश जांच टीम भाजपा के बनाए गए मुख्य अतिथि छोटे लाल गुप्ता, राजेश गुप्ता, कृष्णा सिंह, सीताराम गुप्ता, विजय प्रताप सिंह, भानु प्रताप सिंह, राजेश यादव, और वहां के ग्राम वासी उपस्थित रहे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!