अंबिकापुर: सरगुजा जिले में पुलिस द्वारा लोकमार्ग बाधित करने वाले लापरवाह वाहन चालकों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है। इस कार्रवाई के तहत मणीपुर थाना पुलिस ने दो मामलों में आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ वैधानिक कार्यवाही की है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त दो ट्रकों को भी जब्त कर लिया है।
सरगुजा पुलिस द्वारा आम नागरिकों के हित में लगातार अभियान चलाया जा रहा है। हाल के मामलों में वाहन चालकों द्वारा अपने ट्रकों को खतरनाक ढंग से सड़कों के किनारे खड़ा कर दिया गया, जिससे यातायात बाधित हो रहा था और दुर्घटनाओं का खतरा उत्पन्न हो गया था। इस पर सख्त रुख अपनाते हुए पुलिस ने मणीपुर थाना क्षेत्र में दो प्रकरण दर्ज किए हैं।
पहले मामले में आरोपी अजीम अंसारी (25 वर्ष), निवासी बडोर बभनी, सोनभद्र, उत्तर प्रदेश ने रिंग रोड, जीवन ज्योति हॉस्पिटल के पास ट्रक (क्रमांक CG/29/AB/0162) खड़ा किया था। उसके खिलाफ अपराध क्रमांक 287/24 के तहत धारा 285 B.N.S. में मामला दर्ज किया गया है।
दूसरे मामले में आरोपी मनोज कुमार नट (59 वर्ष), निवासी राधोंपुर, थाना बिहटा, पटना, बिहार ने सूर्या मोटर्स के पास रिंग रोड में ट्रक (क्रमांक CG/04/PF/3389) खड़ा किया था। उसके खिलाफ अपराध क्रमांक 288/24 के तहत धारा 285 B.N.S. के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है। दोनों मामलों में पुलिस ने ट्रकों को जब्त कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
इस कार्रवाई में मणीपुर थाना प्रभारी निरीक्षक दुर्गेश्वरी चौबे, सहायक उप निरीक्षक ललन प्रसाद गुप्ता, आरक्षक सुरेश कुमार गुप्ता और अतुल शर्मा शामिल थे। सरगुजा पुलिस ने स्पष्ट किया है कि ऐसे मामलों में भविष्य में भी सख्ती से कार्रवाई जारी रहेगी।