अम्बिकापुर: विनय कोरवा आ० चित्रसेन उम्र 33 वर्ष निवासी बौरीपारा बौरीबांध का थाना उपस्थित आकर दिनांक 05.11.2021 को मर्ग इंटिमेशन चाक कराया को पीजी कालेज ग्राउण्ड पास बने निगम के गार्डन की झाडी के बीच किसी अज्ञात महिला का शव पड़ा हुआ है और अगल बगल में साड़ी बचा हुआ है तथा शव से बदबु आ रही है की रिपोर्ट पर मर्ग क० 81/2021 धारा 174 जा० फौ० पंजिद कर पंचनामा कार्यवाही में लिया गया पीएम उपरांत मृतिका की मृत्यु हत्यात्मक प्रकृति का पाये जाने से अप० क० 645 / 2021 धारा 302.201 भादवि पंजिबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
इस सन सनी खेज मामले के अज्ञात आरोपी की पतासाजी एवं मामले की खुलासा हेतु स्वयं पुलिस महा निरीक्षक सरगुजा रेंज सरगुजा अजय यादव के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक सरगुजा अमित तुकाराम काबले के द्वारा मामले को सीधे सज्ञान में लेते हुये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरगुजा विवेक शुक्ला एवं नगर पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा को साथ में लेकर स्वतः भी लगातार घटना स्थल का निरीक्षण किया गया है तथा मामले की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक द्वारा अलग अलग टीमों को गठित कर अज्ञात आरोपीयो की पता तलाश हेतु प्रत्येक बिन्दुओं पर सुक्ष्माता से जांच करने का दिशा निर्देश दिया गया।
पुलिस अधीक्षक के द्वारा आरोपी के संबंध में सूचना देने वाले को 5000/- रूपये नगद ईनाम देने की उददघोषणा की गई विवेचना में पाया गया कि मृतिका संतोषी आ० फरमू जाति गोड़ उम्र करीब 40 वर्ष मुलतः धाना लुद्रा क्षेत्र के ग्राम सेमरडीह की निवासी थी जो लगभग 15-15 वर्ष पूर्व गांव छोड़कर कमाने खाने दिल्ली चली गई थी उस दौरान ही यह अपना आधार कार्ड सकुरपुर दिल्ली के पते का बनवाया था जो शव के पास से बरामद हुआ था कि मृतक महिला दिल्ली से करीब 3 वर्ष पूर्व अम्बिकापुर आकर बबलु हलुवाई के सम्र्म्पक में होकर कैटरिंग में काम कर रही थी इसी दौरान अम्बेडकर चौक के समीप राजवाडे होटल में डेढ़ माह पूर्व से काम पर लगी थी जो वही रहना खाना करती थी मृतिका शराब सेवन करने की आदि थी कि दिनांक घटना 01.11.2021 को रात करीब 900 बजे होटल में शराब के नशे में हल्ला गुल्ला कर रही थी जो होटल स्टाफ के द्वारा किया गया तब मृतिका होटल से चली गई थी। अज्ञात आरोपी की पता तलाश के दौरान सीसीटीवी फुटेज में मृतिका करीब 1100 बजे एक व्यक्ति के साथ शनि मंदिर के ओर आते जाते दिखी थी उक्त व्यक्ति की पहचान ट्रक खलासी राहुल उर्फ अविनाश गोड के रूप में हुयी जिसे हिरासत में लेकर पुछताछ किया गया जो सघन पुछताछ के बाद जुर्म घटित करना स्वीकार करते हुये बताया की मृतिका संतोषी को यह पिछले एक माह से जानता है जो दिनांक 01.11.2021 के रात करीब 11.00 बजे पीजी कालेज के सामने निगम गार्डन के पास यह अपने खड़ी ट्रक के पास खाना पीना बना खाकर सोने जा रहा था तभी मृतिका संतोषी से इसकी मुलाकात हुयी जो इससे शराब पिलाने के लिये बोली तब यह मृतिका के साथ शनि मंदिर के पास से महुआ शराब लाकर दोनों गार्डन के बगल में गार्डन चेयर के पिछे बैठ कर शराब पीये और वही पर दोनों सो गये जो मृतिका के द्वारा आरोपी से कुछ देर बाद 1000/- रूपये मांगने पैसा न देने पर 376 में फसा देने की धमकी देने लगी जिससे आरोपी के द्वारा मृतिका का गला दबाकर हत्या कर दिया गया तथा शब को गार्डन के अंदर छुपा दिया गया आरोपी राहुल उर्फ अविनाश सिंह गोड आ० लौहर सिंह जाति गोड़ उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम देवरी दुमरडीह थाना बतौली को गिरण किया गया तथा न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय अम्बिकापुर पेश किया गया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक अलरिक लकडा, सउनि रविन्द्र प्रताप सिंह सरफराज फिरदौसी, विनय कुमार सिंह, प्र० आर० सतीस सिंह, आरक्षक अमृत सिंह, बृजेश राय, सतेन्द्र दुबे, अमित विश्वकर्मा, कृष्णा खेस, सुरेश गुप्ता, राकेश शर्मा, समिनुल फिरदौसी, अतुल सिंह, अनिल सिंह उमा शंकर साहु निलेन्द्र लकड़ा, रजीत लकड़ा, मआर जयती बडा, मेदिश खाखा, से० अनिल साहु तथा सायबर सेल प्रभारी निरी0 विजय प्रताप सिंह, उप निरी० ओ० पी० यादव प्र० आर० सुधीर सिंह, प्रवीण राठौर आरण अनुज जायसवाल, अशुल शर्मा, विरेन्द्र पैकरा सुयस बंसत खुटिया सक्रिय रहे।