भोपाल: रातीबड़ के समसगढ़ फार्म हाउस के आगे कठोतिया के जंगलों में रविवार रात सात बजे के करीब 25 वर्षीय महिला और उसके छह माह के मासूम बच्चे की लाश मिलने से सनसनी फैल गई.
जानकारी के अनुसार पुलिस कसात बजे के करीब रात में वन विभाग के समसगढ़ के जंगलों में गश्त करते समय मिट्टी में मुंह बल गिरी महिला नजर आई.महिला को देखकर वन रक्षक रूके तो देखा उसके पास एक बच्चा भी था.यह देखकर वन रक्षक घबरा गए और पूरे मामले की जानकारी रातीबड़ पुलिस को दी.पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को पंचनामा बनाकर उसे हमीदिया अस्पताल पहुंचाया है.
महिला की काफी आसपास के गांव में तलाश करने के बाद पहचान नहीं हो सकी. थाना स्तर से महिला के फोटा आसपास के गांव और जिलों में भिजवाए हैं, लेकिन उसकी जानकारी नहीं मिल पाई है.मामले में पुलिस जांच में लगी हुई है. पुलिस के एक अधिकारी ने का कहना है कि उसके साथ कुछ महिला और उसके मासूम बच्चे की पहचान नहीं हो पाई है गलत होने की आशंका लग रही है.
उन्होंने हत्या की बात से भी इंकार नहीं किया है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद पूरे मामले की जानकारी सामने आएगी. पुलिस पूरे मामले में साक्ष्य जुटाने में लगी है. पुलिस का मानना है कि महिला की लाश जंगल में इतने अंदर मिली है, इससे साफ पता चलता है कि वह अकेले अंदर नहीं आ सकती है.