नवरात्रि हवन पूर्णाहुति के साथ हुआ समापन, कराया नौ कन्याओं को भोजन
बलरामपुर।बलरामपुर जिले के राजपुर सहित आसपास के देवी मंदिरों में एकम से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। नवमी के दिन मां महामाया मंदिर में उमड़ा जन सैलाब जय अंबे हरे जय जगदंबे हरे नारों से गूंजता रहा मंदिर प्रांगण, कन्या भोज हवन पूर्णाहुति के बाद समापन हुआ।
राजपुर में 17 वीं शताब्दी की मां महामाया मंदिर सहित मंदिर प्रांगण में स्थित काल भैरव मंदिर, मां शीतला मंदिर, मां संतोषी मंदिर, हनुमान मंदिर, गायत्री मंदिर, राधा-कृष्ण मंदिर, शिव मंदिर, शनिदेव मंदिर में एकम ही भक्तों का तांता लगा रहा। कुसमी मार्ग बूढ़ाबगीचा में मां काली मंदिर पुजारी गणेश भगत, ग्राम नवकी में बिराजी मां समलाई मंदिर में गांव के बैगा, ग्राम बाधिमा में मां चन्द्र घण्टा मंदिर में एकम से ही पुजारी द्वारा पूजा-अर्चना संपन्न कराकर नवमीं के दिन हवन पूर्णाहुति के बाद समापन किया। जोगीराम अग्रवाल के यहां प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी पुजारी सूरजपुर के अनूप त्रिपाठी (गोलू) के द्वारा 9 दिनों तक देवी प्रतिमा स्थापित कर भक्ति भाव के साथ पूजा-अर्चना संपन्न कराकर नवमी के दिन भंडारे का आयोजन किया। इस दौरान नरेश अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, महेंद्र अग्रवाल, विनोद अग्रवाल, प्रवीण अग्रवाल सक्रिय रहे। व्यवसायी व समाज सेवी अशोक अग्रवाल व उनके पुत्र आकाश अग्रवाल ने इस वर्ष भी चैत्र नवरात्र पर्व पर श्रदालुओं के लिए पूरे 9 दिनों तक महामाया मंदिर द्वार व अपने निवास के द्वार पर पानी और शरबत का आयोजन किया। वही कुसमी मार्ग ग्राम लडुआ में ओमप्रकाश शर्मा व विकास शर्मा के यहां 9 दिनों तक देवी प्रतिमा स्थापित कर भक्ति भाव के साथ पूजा अर्चना संपन्न कराकर नवमी के दिन भंडारे का आयोजन किया।