बलरामपुर: तातापानी महोत्सव में जिले के विभिन्न विभागों द्वारा स्टालों के माध्यम से विभागीय योजनाओं की उपलब्धियों की प्रदर्शनी लगाई गई है। जिसके अंतर्गत पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा ओडीएफ प्लस गांव, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा वन्य जीव संरक्षण एवं पीवीटीजी जातियों के सशक्तिकरण का प्रदर्शन, कृषि विकास एवं किसान कल्याण तथा जैव प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, मृदा परीक्षण एवं फसल उत्पादन का जीवंत प्रदर्शन, जलग्रहण क्षेत्र प्रदर्शन एवं कृषि यंत्र प्रदर्शन, उद्यानिकी एवं प्रक्षेत्र वानिकी विभाग द्वारा फुल, सब्जी, मसालों तथा राज्य एवं केंद्र पोषित योजनाओं की जानकारी, पशुधन विकास विभाग द्वारा पशु चिकित्सा एवं पशु संवर्धन, मछली पालन विभाग द्वारा सघन मत्स्य पालन का जीवंत प्रदर्शन एवं प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना, कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा एकीकृत कृषि प्रणाली, उन्नत बीज प्रदर्शन स्टॉल के माध्यम से किया जा रहा है। विभागीय स्टॉल में छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय ऊर्जा विभाग द्वारा सौर ऊर्जा से ग्रामीण विद्युतीकरण, सौर सुजला योजना, सोलर मॉड्यूल पंप, विद्युत विभाग द्वारा विद्युत मॉडल एवं विद्युतीकरण तथा पीवीटीजी ग्रामो में विद्युत वितरण का प्रदर्शन, जल संसाधन विभाग द्वारा गागर फीडर जलाशय, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा जल-जीवन अंतर्गत घरेलू नल कनेक्शन से जल प्रदाय, जल जीवन मिशन, जल परीक्षण प्रयोगशाला से जल परीक्षण की प्रदर्शनी, आदिवासी विकास विभाग द्वारा देवगुड़ी एवं आदिवासी संस्कृति का प्रदर्शन स्टॉल लगाया गया है। पुलिस विभाग द्वारा यातायात जागरूकता, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा स्वास्थ्य एवं स्वच्छता, आयुष्मान योजना तथा विकसित भारत संकल्प यात्रा व गैर संचारी रोग एवं उनके रोकथाम, नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मोर जमीन मोर मकान तथा प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षा विभाग की समस्त योजनाएं, स्मार्ट क्लास, कबाड़ से जुगाड़, मुस्कान लाइब्रेरी तथा महिला बाल विकास विभाग द्वारा बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ, सखी वन स्टॉप सेंटर व बाल कल्याण समिति का प्रदर्शन स्टॉल के माध्यम से किया गया। शासन के इन विभागीय स्टालों में शासकीय योजनाओं की जानकारी लेने के लिए लोगों की जमकर भीड़ उमड़ रही है, स्टालों में उपस्थित अधिकारी-कर्मचारी स्टॉल पर आए लोगों को योजनाओं के लाभ की भी जानकारी प्रदान कर रहे हैं।