कोरबा: हाइप्रोफाइल लाइफ स्टाइल का सपना दिखाकर ठगने वाले फर्जी क्रिप्टो करेंसी चलाने वाले अंतर्राष्ट्रीय गिरोह का सीएसपी रॉबिन्सन गुड़िया(आईपीएस) ने पर्दाफाश किया है। पकड़े गये आरोपियों के विरुद्ध धारा 406,420,34 भादवि 45 मनी सरकुलेशन स्कीमस (बेनिंग) एक्ट कायम करते हुए कार्रवाई की गई है।

बता दें कि 24 जून को प्रार्थी राजन प्रसाद निवासी कृष्णाविहार एनटीपीसी कालोनी जमनीपाली ने थाना दर्री में आकर लिखित रिपोर्ट दर्ज कराया कि क्रिप्टो करेंसी मार्केट हाईपर फंड कंपनी का मुख्य संचालक हीरालाल कुलदीप सितम्बर 2021 में उनके निवास स्थान एनटीपीसी जमनीपाली में मिला था ।उसके द्वारा हाईपर फंड कंपनी में तीन स्कीम के माध्यम से रकम लगाने पर 600 दिन में रकम तीन गुना एवं रिवाइव के माध्यम से लगाने की बात कही गई। रकम को हजार गुना बढ़ने कंपनी में बड़े-बड़े लोगों के जुड़े होने एवं उनके हाई लाईफ स्टाइल जीने का फोटाग्राफ्स तथा अपने साथियों के साथ दुबई जाकर हाईपर फड़ के मुख्य व्यक्तियों साथ मिलकर कंपनी के प्रमोशन का फोटो ग्राफ्स भी दिखाकर अपने मोबाईल एवं टेबलेट के माध्यम से प्रेजेन्टेशन दिया गया।

हाईपर फंड कंपनी में रूपया लगाने से रकम तिगुना होने के संबंध में बताया गया था। हाईपर फंड कंपनी का लिंक भी बताया गया था एवं लगाये गये रूपयों को तीन गुना बनाकर दूंगा कहकर मोबाईल नंबरो से वीडियो कॉलिंग एवं जुम मीटिंग के द्वारा अतिरिक्त काउंसिलिंग सेमीनार कराकर अपने ग्रुप के लोगो के द्वारा दिखाये गये संपूर्ण दस्तावेजो पर विश्वास दिलाकर आपराधिक व सुनियोजित तरीके से हाईपर फंड कंपनी में राशि निवेश करने एवं अधिक रकम लगाने हेतु अलग-अलग बैंकों से बीस लाख रूपये का लोन हाईपर फंड कंपनी में लगाने के लिये दिलवाकर प्रार्थी से नगद रकम, ऑनलाईन रकम एवं चेक के माध्यम से प्रार्थी के भारतीय स्टेट बैंक शाखा एनटीपीसी के खाता क्रमांक – 30106769643 से हीरालाल कुलदीप अपने स्वयं के बैंक खाता अपने रिश्तोदारों के बैंक खाता एवं परिचित लोगों के बैंक खातों में लगभग 19,31,255 / रूपये दिनांक 24.10.2021 से 11.05.2022 की अवधि में लिया गया इसके अतिरिक्त प्रार्थी द्वारा फरवरी मार्च एवं अप्रैल 2022 में अलग-अलग दिनांक में भी हीरालाल कुलदीप को अपना दुकान, पीएफ लोन एवं घर का जमा पूंजी का कुल रकम तेरह लाख अडसठ हजार रूपये किश्तों में नगद दिया गया है। इस प्रकार हीरालाल कुलदीप द्वारा स्वयं एवं अपने साथी राकेश साहू के साथ मिलकर बत्तीस लाख निन्यानबे हजार दो सौ पच्चीस रूपये रकम तिगुना करने का कुल रकम लालच देकर पैसा वापस नहीं कर गबन कर प्रार्थी से धोखाधड़ी किया गया ।

पुलिस ने बताए कि प्रार्थी की रिपोर्ट पर आरोपीगण हीरालाल कुलदीप व राकेश साहू के विरूद्ध थाना दर्री में अप0क0 164 / 23 धारा 406,420,34 , 45 मनी सरकुलेश स्कीमस (बेनिंग) एक्ट कायम कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया विवेचना दौरान आरोपीगण हीरालाल कुलदीप एवं राकेश साहू को तलब कर पूछताछ कर मेमोरण्डम कथन लेने पर आरोपीगण द्वारा अपराध घटित करना स्वीकार किये आरोपियों के विरुद्ध अपराध धारा का सबूत पाये जाने से आरोपीगण 1. हीरा लाल 2. राकेश साहू को गिरफ्तार किया गया।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!