बलरामपुर: बलरामपुर जिले के राजपुर बुढाबगीचा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में कक्षा नवमीं की 17 छात्राओं को राज्य सरकार की सरस्वती साइकिल योजना के तहत साइकिल वितरण किया गया। निशुल्क साइकिल पाकर छात्राएं उत्साहित नजर आई। छात्राओं ने कहा कि स्कूल आने-जाने में कई तरह की परेशानी होती थी, लेकिन अब साइकिल से आने-जाने में परेशानी नहीं होगी।
कार्यक्रम की शुरुआत मां विद्यादायिनी की पूजा अर्चना, सरस्वती वंदना से की गई। अतिथियों के स्वगात के बाद प्राचार्य ने छात्राओं व अतिथियों को राज्य शासन की महत्वकांक्षी योजना सरस्वती निशुल्क साइकिल योजना की जानकारी दी। वरिष्ठ कांग्रेसी सुरेश सोनी ने कहा कि सरस्वती साइकिल योजना तहत साइकिल प्राप्त करने वाली छात्राओं के लिए शासन से मिले उपहार उनकी आगे की पढाई के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। उन्होंने कहा कि विद्यालय से दूर रहने वाली और आर्थिक तंगी से जुझ रहे परिवार की बेटियो के लिए यह योजना एक बडा वरदान है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजेंद्र तिवारी ने कहा कि सरस्वती साइकिल योजना के तहत साइकिल प्राप्त करने वाली छात्राएं अपने घरों से आसानी से पढाई के लिए स्कूल पहुंच सकती है। इस दौरान स्कूल के छात्र-छात्राएं शिक्षकगण उपस्थित थे।