रायपुर। बंगाल की खाड़ी में बनें चक्रवाती तूफान मिचौंग के प्रभाव से छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज बदला है. देर रात राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश हुई है. जिससे ठिठुरन बढ़ गई है. बारिश की वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. अचानक मौसम में हुए परिवर्तन से किसानों के खलिहान में रखे धान और मक्का के फसल को नुकसान होगा. अगले तीन दिनों तक मौसम इसी तरह रहने की संभावना है.
चक्रवाती तूफान मिचौंग का असर छत्तीसगढ़ में भी दिख रहा है. प्रदेश में अगले 3 दिनों तक कई जिलों में बारिश के आसार हैं. वहीं बस्तर संभाग में आज जोरदार बारिश हो सकती है. उत्तर और मध्य छत्तीसगढ़ में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, चक्रवात मिचौंग के मंगलवार सुबह आंध्र प्रदेश में बापटला के करीब नेल्लोर और मछलीपट्टनम के बीच टकराने की आशंका है. बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना यह भीषण चक्रवाती तूफान
लगातार तेज हो रहा है. इसके कारण पिछले कुछ घंटों में आंध्रप्रदेश, पुडुचेरी और तमिलनाडु में कई स्थानों पर भारी बारिश हुई है.