बलरामपुर: बलरामपुर जिले के राजपुर वन परिक्षेत्र के अंतर्गत अलखडीहा क्षेत्र में दल से बिछड़ा एक दंतैल हाथी ने 10 दिनों में 12 हेक्टेयर धान व मक्का फ़सल को नुकसान पहुंचाया है। वही आधा दर्जन मवेशी को मार डाला। वनकर्मी मौके पर पहुंचकर ग्रमीणों को हाथी से दूर रहने की समझाइश दे रहे हैं।
30 हाथियों का दल से बिछड़ा एक दंतैल हाथी ने 10 दिनों में 12 हेक्टेयर धान व मक्का फसल को नुकसान पहुंचाया हैं। वही आधा दर्जन मवेशी को मार डाला है। हाथी की चिंघाड़ से गांव के ग्रामीण रतजगा करने में विवस है। वही वनकर्मी गांव में पहुंचकर ग्रामीणों को हाथियों से दूर रहने की समझाइश दे रहे हैं। हाथियों से जिन किसानों के फसल को नुकसान पहुंचा है वन अमला मौके पर पहुंचकर मुआवजा प्रकरण तैयार कर रहे हैं। मौके पर रेंजर महाजन लाल साहू, डिप्टी रेंजर आरपी राही सहित वनकर्मी उपस्थित थे।