दंतेवाड़ा: जिला चिकित्सालय दंतेवाड़ा में जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से लगातार मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य उपलब्ध कराने के लिए अनेक प्रयास किए जा रहे हैं। इससे पूर्व में भी मुख्यमंत्री के घोषणा के अनुरूप सिटी स्कैन मशीन की शुरुआत की गई जिसका लाभ अब लोगों को मिल रहा है आपातकालीन स्थिति में लोगों को सिटी स्कैन के लिए जगदलपुर जैसे बड़े शहरों में नहीं जाना पड़ता था। अब मरीजों को सिटी स्कैन की सुविधा जिला चिकित्सालय में मिल रही है।

कलेक्टर विनीत नंदनवार के द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक बेहतर बनाने समय-समय निर्देश देते रहें है उनके मार्गदर्शन में स्वास्थ्य क्षेत्र में भी विस्तार करते हुए वायरोलॉजी लैब में सुविधाओं को बढ़ाया गया है। लैब में विभिन्न प्रकार की जांच पूर्व में भी निशुल्क प्रारंभ की गई अब वायरोलॉजी लैब की स्थापना के पश्चात जिला चिकित्सालय में हेपेटाइटिस बी एवं सी का वायरल लोड जिला चिकित्सालय में ही जांच किया जाएगा। हेपेटाइटिस के जांच हेतु मरीजों का रैपिड टेस्ट में पॉजिटिव होने के पश्चात सैंपल रायपुर एम्स भेजा जाता था जहां रिपोर्ट आने में 1 महीने का समय लगभग लग जाता था। निजी लैब संस्थानों में यह जांच कराने में लगभग 10 से 15 हजार की राशि खर्च हो जाती है। किंतु अब जिला चिकित्सालय में यह जांच निशुल्क की जाएगी जिससे मरीजों को फायदा मिलेगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजय बसाक ने बताया कि बस्तर संभाग में यह पहला जिला चिकित्सालय होगा जहां वायरोलॉजी लैब में ये सुविधा प्रारंभ होगी। उक्त सुविधा प्रारंभ करने के लिए आवश्यक तैयारियां पूर्ण की गई है कुछ अन्य जांच पूर्ण करके शीघ्र ही सुविधा जिला चिकित्सालय में प्रारंभ कर दी जाएगी इसका आने वाले दिनों में लोगों को लाभ मिलेगा।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!