बलरामपुर: बलरामपुर पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा माह 2025 (01 जनवरी से 31 जनवरी) के तहत “Reels बनाओ, इनाम पाओ” प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। इस प्रतियोगिता के अंतर्गत प्रतिभागियों को यातायात जागरूकता से संबंधित विषयों जैसे हेलमेट, सीट बेल्ट, शराब का सेवन कर वाहन चलाना, दुपहिया वाहन पर तीन सवारी, तेज रफ्तार आदि पर Reels बनाकर बलरामपुर पुलिस के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर टैग करना है। 

प्रतिभागियों की सुविधा के लिए Reels अपलोड करने की अंतिम तिथि 25 जनवरी 2025 से बढ़ाकर अब 30 जनवरी 2025 कर दी गई है। प्रतिभागी अपने Reels (10 सेकंड से 60 सेकंड के बीच) बनाकर उसके नीचे अपना विवरण लिख सकते हैं। 

इस प्रतियोगिता के अंतर्गत अच्छे Reels बनाने वाले तीन प्रतिभागियों को नगद पुरस्कार और प्रमाण पत्र दिए जाएंगे। इसके साथ ही विजेता Reels को प्रदर्शनी में दिखाया जाएगा। विजेताओं की घोषणा बलरामपुर पुलिस के इंस्टाग्राम अकाउंट पर की जाएगी। 

इंस्टाग्राम लिंक
[https://www.instagram.com/balrampur.police](https://www.instagram.com/balrampur.police) 

सड़क सुरक्षा जागरूकता बढ़ाने के इस प्रयास में अधिक से अधिक लोग भाग लें और अपनी क्रिएटिविटी के जरिए समाज में बदलाव लाएं।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!