कोरिया: स्व. राजीव गांधी बाल भविष्य सुरक्षा प्रयास आवासीय विद्यालय योजाना संशोधित नियमावली अंतर्गत प्रदेश के आदिवासी उपयोजना क्षेत्र तथा नक्सल पीड़ित व प्रभावित क्षेत्रों में स्थित शालाओं के पूर्व माध्यमिक कक्षा 8वीं के उत्तीर्ण विद्यार्थियों के लिए गुणवत्तापरक माध्यमिक तथा उच्चतर माध्यमिक शिक्षा एवं इस स्तर पर राज्य, राष्ट्रिय स्तर की होने वाली इंजीनियरिंग, मेडिकल,सी.ए, सी.एस, सी.एम.ए. तथा क्लैट जैसे प्रतियोगी परिक्षाओं की तैयारी कराने हेतु प्रयास आवासीय विद्यालय स्थापित किये गये हैं।
इस वर्ष 2022-23 में इन विद्याालयों में विद्यार्थियों को प्राक्चयन परीक्षा के माध्यम से प्रवेश दिया जाना हैं। इस हेतु आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 31 मार्च 2022 तक है। आवेदन पत्र विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी, अथवा सहायक आयुक्त आदिवासी विकास कार्यालय में जमा किये जा सकते हैं। प्रवेश परीक्षा 17 अप्रैल 2022 दिन रविवार प्रातः 10.30 बजे जिला स्तर पर होगी।