![Picsart_23-05-24_19-23-02-043](https://i0.wp.com/www.cgmp.co.in/wp-content/uploads/2023/05/Picsart_23-05-24_19-23-02-043.jpg?resize=440%2C230&ssl=1)
जगदलपुर: बेटियां कर रहीं बस्तर का सर ऊंचा । लखनऊ में आयोजित राष्ट्रीय मिक्स मार्शल आर्ट में 5 गोल्ड मेडल सहित कुल 6 पदक जीते।अब ये विजेता बेटियां अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में देश का प्रतिनिधित्व करेंगी । विजेता खिलाड़ियों के बस्तर पहुंचने पर स्थानीय लोगों ने खिलाड़ियों का स्वागत किया।
17 से 21 मई तक लखनऊ में यह प्रतियोगिता आयोजित थी। जिसमें पलक नाग , माही डोंगरे येजीन श्रेया सुना, तनुप्रिया दत्ता, श्रिया शर्मा सभी ने अलग अलग केटेगरी में स्वर्ण पदक पर अधिकार जमाया । वहीं माही मेश्राम ने कांस्य पदक प्राप्त किया।