बलरामपुर: डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल, पतरातु में सोमवार को कक्षा-12वीं के विद्यार्थियों के लिए एक शानदार और भावनात्मक विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय में डीएवी की परंपरा के अनुरूप हवन का आयोजन भी किया गया, जिसमें छात्रों ने भाग लिया और अपनी आगामी परीक्षाओं में सफलता की कामना की। 

रंगारंग प्रस्तुतियों के साथ यादगार विदाई

हवन के बाद विदाई समारोह की शुरुआत हुई, जिसमें विद्यार्थियों ने मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं। इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण कक्षा-11वीं के विद्यार्थियों द्वारा कक्षा-12वीं के छात्रों के लिए दिए गए उपहार और मिस्टर एवं मिस फेयरवेल के खिताब थे।  मिस्टर फेयरवेल का ताज नमन बंसलको मिला।  वही मिस फेयरवेल का खिताब आशना मेरी मिंज के नाम रहा। 

विद्यालय के प्राचार्य  आशुतोष झा ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि 12वीं के बाद भी वे अपने लक्ष्य पर कायम रहें और अपने भविष्य को संवारें। उन्होंने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा,  “अपने लक्ष्य पर अडिग रहना ही आपकी प्राथमिकता होनी चाहिए। मेहनत और समर्पण से ही सफलता प्राप्त की जा सकती है।”

विद्यालय के शिक्षकों ने भी छात्रों को प्रेरणादायक बातें साझा कीं और उन्हें जीवन की चुनौतियों से दृढ़ता और धैर्यपूर्वक निपटने की सीख दी। इस अवसर पर अंशु यादव, गुड्डू पटेल, मुकेश गुप्ता, मनव्वर, दिव्यांशु गुप्ता, तारा कंसारी, ममता यादव, बजरंगबली शर्मा सहित अन्य शिक्षक उपस्थित रहे। 

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!