आशीष कुमार गुप्ता
अंबिकापुर/सेदम न्यूज़: छत्तीसगढ़ के कांकेर में एक सीएएफ जवान द्वारा गोली चलाये जाने से मृत हुए हेड कांस्टेबल सुरेन्द्र भगत का पार्थिव देह एम्बुलेंस से उनके गृह ग्राम सरगुजा के बतौली ब्लॉक के ग्राम पथरई पहुंचा, जहां शव का अंतिम संस्कार जवान के परिजनों द्वारा किया गया अस्मयिक मृत्यु से जवान के परिवार सहित गांव शोक में डूबा हुआ है।
इस दौरान बतौली पुलिस भी मौके पर मौजूद रही,वहीं मामलें की जानकारी देते हुए बतौली पुलिस ने बताया कि कांकेर में सुरेन्द्र भगत पदस्थ थे जो सीएएफ 11वीं बटालियन के एक जवान ने साथी जवानों के साथ विवाद के बाद अचानक आवेश में आकर इंसास राईफल से ताबड़ तोड़ फायरिंग कर दी थी, जिससे गोली लगने के कारण सरगुजा के बतौली निवासी 47 वर्षीय सुरेन्द्र भगत की मौके पर ही मौत हो गई थी,वहीं बतौली थाना प्रभारी प्रमोद पाण्डेय ने यह भी बताया कि कांकेर से अधिकारियों के द्वारा मृतक की पत्नी को तत्कालीन सहायता के रूप में 50 हजार रूपये की राशि भी प्रदान की गई है जिसको मृतक जवानों के परिजनों को दी गई है,वहीं मृतक के दो पुत्र हैं,वहीं इधर घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है जिसकी अंतिम विदाई में बतौली पुलिस सहित स्थानीय लोगों ने मृत जवान के आत्मा के शांति के लिए उन्हें श्रद्धांजलि प्रदान की है।