
बलरामपुर: बलरामपुर जिले के शिवपुर गांव से लापता एक मानसिक रूप से अस्वस्थ महिला का शव जंगल में मिला। 7 मार्च को घर से निकली महिला वापस नहीं लौटी थी, जिसके बाद परिजन उसकी तलाश कर रहे थे।
जानकारी के अनुसार मृतका की पहचान सुषमा देवी के रूप में हुई है, जो पिछले 2-3 वर्षों से मानसिक रूप से अस्वस्थ थीं और उनका इलाज भी चल रहा था। 15 मार्च को जंगल में शव मिलने की सूचना पर थाना प्रभारी कुमार चंदन सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए राजपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के शवगृह में रखवा दिया है। 16 मार्च को पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा।पुलिस मौत के कारणों की अलग अलग एंगल से जांच में जुटी।
खबर अपडेट हो रही है।



















