बलरामपुर : बलरामपुर  जिले के रामचंद्रपुर थाना क्षेत्र के डिंडो चौकी अंतर्गत ग्राम चेरा बरूणपारा निवासी नवविवाहिता पूजा यादव पति आशीष यादव 21 वर्ष की लाश 15 मई की सुबह गांव के ही रामजीत यादव के कुएं में मिली थी। इसकी सूचना मृतका के ससुर जयप्रकाश यादव ने उसी दिन डिंडो चौकी में दी थी।उसने बताया था कि 2 मई 2023 को उसके बड़े लडक़े आशीष की शादी झारखंड के गढ़वा जिले के डंडई थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम लवाही निवासी पूजा यादव से हुई थी। कुएं में लाश मिलने की सूचना मिलते ही पुलिस ने शव निकलवाकर पीएम के लिए भिजवाया। पीएम रिपोर्ट में मृतका के सिर में धारदार चीज से चोट से मौत की पुष्टि डॉक्टर ने की थी।वहीं मृतका के मायके वालों ने दहेज के लिए मारपीट व हत्या करने का आरोप पूरे परिवार पर लगाया था। पीएम रिपोर्ट के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही थी।

पुलिस की जांच में यह बात सामने आई कि ससुर जयप्रकाश 14 मई की रात करीब 11 बजे सरपंच पति के घर जन्मदिन की पार्टी में शामिल होकर घर लौट रहा था। इस दौरान उसने देखा कि बहू मोबाइल पर किसी से बात कर रही है।यह देख उसे लगा कि वह किसी लडक़े से बात कर रही है। इसके बाद उसने पशुओं का चारा काटने वाले गड़ासे से सिर पर प्रहार कर बहू की हत्या कर दी।हत्या करने के बाद उसने अपनी पत्नी रीता यादव 42 वर्ष, बड़े बेटे व मृतका के पति आशीष यादव 22 वर्ष तथा संझले नाबालिग बेटे को उसने ये बात बताई। इसके बाद चारों ने मिलकर गांव के ही रामजीत यादव के कुएं में उसका शव ले जाकर फेंक दिया था।इस मामले में पुलिस ने चारों आरोपियों को शनिवार को गिरफ्तार कर ससुर, सास व पति को जेल जबकि नाबालिग देवर को बाल संप्रेक्षण गृह भेज दिया है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!