अंबिकापुर: सरगुजा जिले की थाना दरिमा पुलिस टीम ने हत्या के प्रयास के गंभीर मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में घटना के दौरान प्रयुक्त 01 नग टांगी का फलक एवं टांगी का बेट भी जब्त किया गया। 

जानकारी के अनुसार 13 फरवरी 2025 को  उतिम राम चौहान, निवासी खजूरी थाना दरिमा, ने रिपोर्ट दर्ज कराई। उसने बताया कि उसके बहनोई बरेलाल चौहान ने शराब के नशे में उसकी माँ रतलो चौहान पर जानलेवा हमला किया। आरोपी ने टंगिया से प्रार्थी की माँ के सिर पर हमला किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर बेहोश हो गईं।  घटना के दौरान आरोपी ने प्मामा की बेटी गौरी चौहान और उसके बच्चों के साथ मारपीट की। जब प्रार्थी की माँ बीच-बचाव करने गई, तो आरोपी ने उन्हें जान से मारने की धमकी देते हुए हमला किया।  जिसके शिकायत पर थाना दरिमा में अपराध क्रमांक 24/25, धारा 109 (1) बी.एन.एस. के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। 

थाना दरिमा पुलिस टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और आरोपी की तलाश में जुट गई। सतत प्रयासों से आरोपी बरेलाल चौहान पिता साखू राम चौहान (35 वर्ष), निवासी ग्राम कुरूवा थाना विश्रामपुर जिला सूरजपुर को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपराध स्वीकार किया।  पुलिस ने घटना में प्रयुक्त टांगी का फलक और बेंट को भी बरामद किया। आरोपी के खिलाफ पर्याप्त सबूत मिलने के बाद उसे न्यायालय में पेश किया गया। 

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!