
बलरामपुर।बलरामपुर जिले के राजपुर थाना अंतर्गत भदार गांव में एक युवक पर अज्ञात हमलावरों ने लाठी, डंडे से जानलेवा हमला कर दिया। घायल युवक को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर देख मेडिकल कॉलेज रेफर किया, मेडिकल कॉलेज से रायपुर रेफर किया।
थाना प्रभारी कुमार चंदन सिंह ने बताया कि ग्राम लाऊ निवासी 55 वर्षीय उमेश यादव पिता रामबरन यादव बीती रात्रि करीब 8 बजे अपने घर से पैदल निकला था। घर से करीब 2.5 किलोमीटर दूर भदार गांव खेत में अज्ञात हमलावरों ने जानलेवा हमला कर दिया। सुबह गांव के ग्रामीणों ने घायल युवक को बेहोशी की हालत में देख उसके भाई बिगन यादव को सूचना दी इसके बाद सुबह 8 बजे पुलिस थाना को सूचना दी। मौके पर पुलिस पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से घायल युवक को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर देख मेडिकल कॉलेज रेफर किया। अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज से रायपुर रेफर किया। पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के विरुद्ध केस दर्ज कर हमलावरों को तलाश में जुटी।