सूरजपुर: सूरजपुर के रुनियाडीह रेण नदी में नदी में नहाने के दौरान एक ग्रामीण की डूबने से मौत हो गई। वहीं मृतक ग्रामीण की 2 दिन बाद पबिया डाँड़ नदी में शव पाया गया। शव सड़ने की स्थित में थी। घटना की जानकारी मिलते ही परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। तो वहीं युवक के शव देखकर गांव में मातम पसर गया।
जानकारी के अनुसार 19 अगस्त को नमदगिरी निवासी रुदन केवट (40 वर्ष) सुबह 9 बजे नहाने के लिए नदी की ओर गया था। इसी दौरान वह नदी के तेज बहाव में बह गया। स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा निकालने की कोशिश की गई लेकिन असफल रहे । तत्पश्चात परिजनों ने करंजी चौकी में नदी में डूबने की घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई। इसके बाद करंजी चौकी प्रभारी संजय गोस्वामी व पुलिस व नगर सेना की बाढ़ बचाव टीम प्रभारी बीरबल गुप्ता की पूरी टीम खोजबीन करने लगी। लगातार दो दिन कड़ी मशक्कत के बाद भी शव की पता नहीं चली तभी ग्रामीण का शव पबिया डाँड़ नदी में बरौल के स्थानीय ग्रामीणों ने देखा जिसके बाद पुलिस को सूचना दी। बता दे कि 21 अगस्त को 15 किमी दूर रेड नदी रुनियाडीह से बहकर दुल्ही डाँड़ नदी बरौल के झाड़ में फंसा हुआ शव को पाया गया। पुलिस ने पंचनामा की प्रक्रिया पूर्ण कराते हुए शव को पीएम के लिए भेजा और कार्रवाई में जुट गई।