बलरामपुर: बलरामपुर जिले के डवरा चौकी अंर्तगत लूरगी गांव के एक युवक ने कोटसरी गांव के एक युवक को 20 हजार रुपए उधार दिया था। कई बार पैसा मांगने पर नहीं देने पर दोनों में विवाद होने के कारण पेट्रोल छिड़क कर झुलस गया था। तत्काल स्थानीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर देख मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया था। स्थिति ठीक नहीं होने पर भिलाई रेफर किया गया था जहां उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने पैसा देने वाला आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा।
डवरा चौकी प्रभारी राजकुमार कश्यप ने बताया कि ग्राम लूरगी निवासी दीपक गुप्ता ने कोटसरी निवासी शैलेन्द्र गुप्ता से बीस हजार रुपए उधार लिया था। दीपक गुप्ता पैसा वापस नहीं कर था। शैलेन्द्र गुप्ता बार-बार पैसा मागकर परेशान कर रहा था। 2 फ़रवती को प्रतापपुर में अजित गुप्ता के मोबाईल से दीपक गुप्ता और शैलेन्द्र का पैसा को लेकर काफी विवाद हुआ था। उसी बात को लेकर दीपक गुप्ता काफी तनाव में आकर शैलेन्द्र गुप्ता के घर ग्राम कोटसरी आकर पेट्रोल अपने उपर छिड़क कर माचिस मार कर आग लगा लिया था। तत्काल स्थानीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर देख मेडिकल कॉलेज रेफर किया था। स्थिति ठीक नही होने पर वहां से भिलाई रेफर किया था। जहां उपचार के दौरान मौत हो गई। वहां से शून्य मर्ग कायम कर डायरी डवरा भेजा था। पुलिस ने आरोप शैलेंद्र गुप्ता को गांव से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा।
कार्यवाही के दौरान चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक आरके कश्यप, थाना प्रभारी पस्ता संपत पोटाई, उपनिरीक्षक रमेश एक्का, योगेंद्र कुमार जायसवाल, सुनिल पैकरा, उमेश यादव, सुरेन्द्र रवि, कुलदीप कुमार, पीयूष कोरकेटटा, संचित कुशवाहा, पंकज शर्मा मौजूद थे।