मुंबई: आजादी के 75 साल पूरे होने पर केंद्र सरकार ने हर घर तिरंगा योजना मनाने का ऐलान किया है. इस अभियान अभियान के चलते स्वतंत्रता दिवस से पहले राष्ट्रीय ध्वज की मांग काफी बढ़ गई है. द फ्लैग कॉरपोरेशन से ज्ञान शाह ने कहा, “हमारे पास नवी मुंबई म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन से ऑर्डर है. BMC से भी बात चल रही है. पहले हज़ारों की संख्या में मांग थी, अब लाखों में मांग है.
मुंबई: 'हर घर तिरंगा' अभियान के चलते स्वतंत्रता दिवस से पहले राष्ट्रीय ध्वज की मांग काफी बढ़ गई है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 29, 2022
द फ्लैग कॉरपोरेशन से ज्ञान शाह ने कहा, "हमारे पास नवी मुंबई म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन से ऑर्डर है। BMC से भी बात चल रही है। पहले हज़ारों की संख्या में मांग थी, अब लाखों में मांग है।" pic.twitter.com/wBQxSnd6ID