सूरजपुर: जिले में आम नागरिकों की सुविधाओं में विस्तार के उद्देश्य से जिला एवं विकासखंड स्तरीय कार्यालय में ’’हमर सुघ्घर ऑफिस’’ नाम से मुहिम चलाई गई थी। जिसका उद्देश्य विभिन्न विभागों द्वारा चलाए जा रहे कार्यालय को सुसज्जित व व्यवस्थित बनाना था, जिससे कि कार्यालय आने वाले आमजन की सुविधा में भी विस्तार हो इसके साथ ही उनकी कार्यालयीन प्रक्रिया को सरल बनाया जा सके।
15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ’’हमर सुघ्घर ऑफिस’’ अभियान के अंतर्गत तय मापदंड के अनुरूप उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कार्यालय को पुरस्कृत किया गया। जिसमें प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले पशु चिकित्सा विभाग को 2,00,000(दो लाख रूपये), द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले जिला कार्यालय सूरजपुर को 1,50,000 (एक लाख पचास हजार रूपये) व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले जिला पंचायत सूरजपुर को 1,00,000 (एक लाख रूपये) राशि से सम्मानित किया गया।
हमर सुघ्घर ऑफिस’’ अंतर्गत विभिन्न कार्यालय द्वारा स्वच्छता, विभागीय तथा अन्य जानकारी का प्रदर्शन, कार्यालयीन व्यवस्था, कार्यालय में पेयजल, आगंतुकों के बैठने की व्यवस्था व अन्य कार्य किया गया, जिससे कि कार्यालय सुसज्जित व सुव्यवस्थित हो।