पटना: बिहार में मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा कर दिया गया है। सीएम नीतीश कुमार ने अपने पास सामान्य प्रशासन, गृह, मंत्रिमंडल सचिवालय, निगरानी, निर्वाचन समेत ऐसे सभी विभाग रखे हैं जो किसी को आवंटित नहीं किए गए हैं। वहीं डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी को वित्त और वाणिज्य-कर विभाग दिया गया है।

दूसरे डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा को पथ निर्माण, खान एवं भूतत्व, कला,संस्कृति एवं युवा विभाग दिया गया है। मांझी के बेटे को 3 विभाग दिए गए हैं और मंगल पांडे को बिहार का नया स्वास्थ्य मंत्री बनाया गया है।

किसे कौन सा विभाग मिला?
विजय चौधरी- जल संसाधन, संसदीय कार्य
बिजेन्द्र प्रसाद यादव- ऊर्जा, योजना एवं विकास
डॉ प्रेम कुमार- सहकारिता, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन
श्रवण कुमार- ग्रामीण विकास
संतोष कुमार सुमन- सूचना प्रावैधिकी, लघु जल संसाधन, आपदा प्रबंधन
सुमित कुमार सिंह- विज्ञान प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा
रेणु देवी- पशु एवं मत्स्य संसाधन
मंगल पांडे- स्वास्थ्य एवं कृषि
नीरज कुमार सिंह- लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण
अशोक चौधरी- ग्रामीण कार्य
लेशी सिंह- खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण
मदन सहनी- समाज कल्याण नीतीश मिश्रा- उद्योग एवं पर्यटन
नीतिन नवीन- नगर विकास एवं आवास, विधि
डॉ दिलीप कुमार जायसवाल- राजस्व एवं भूमि सुधार
महेश्वर हजारी- सूचना एवं जन संपर्क
शीला कुमारी- परिवहन
सुनील कुमार- शिक्षा
जनक राम- अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण
हरी सहनी- पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण
कृष्णनंदन पासवान- गन्ना उद्योग
जयंत राज- भवन निर्माण
मो जमा खान- अल्पसंख्यक कल्याण
रत्नेश सादा- मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन
केदार प्रसाद गुप्ता- पंचायती राज
सुरेन्द्र मेहता- खेल
संतोष कुमार सिंह- श्रम संसाधन
नीतीश मिश्रा- उद्योग एवं पर्यटन

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!