बलरामपुर: भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 में उपयोग होने वाले ईवीएम / वीवीपैट मशीनों का प्रथम स्तरीय जांच जिले के स्ट्रांग रूम-लाईवलीहुड कॉलेज-भेलवाडीह, बलरामपुर में हैदराबाद से आये इंजीनियरों की टीम द्वारा 05 फरवरी 2024 से किया जा रहा है। उक्त कार्य जिले के मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के सदस्यों की उपस्थिति एवं भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित मापदण्डों के अनुरूप पर्याप्त सशस्त्र पुलिस बलों की सुरक्षा में किया जा रहा है।
इस संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रिमिजियुस एक्का ने बताया कि आगामी लोकसभा निर्वाचन-2024 हेतु उपयोग में लाये जाने वाले ईवीएम / वीवीपैट मशीनों का प्रथम स्तरीय जांच कार्य, मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के सदस्यों की उपस्थिति में जिले के निर्धारित स्ट्रांग रूम-लाईवलीहुड कॉलेज-भेलवाडीह में प्रातः 09.00 बजे खोला जा रहा है तथा कार्य समाप्ति पश्चात् नियमित रूप से राजनीतिक दलों के सदस्यों की उपस्थिति में स्ट्रांग रूम को सील बंद किया जा रहा है। श्री एक्का द्वारा अवगत कराया गया कि उपरोक्त कार्य के निरीक्षण हेतु मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रायपुर द्वाराआशीष टिकरिहा, उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, रायपुर को नामित किया गया था, जो आज जिले के प्रवास पर थे। श्री टिकरिहा द्वारा सर्वप्रथम जिले में चल रहे ईवीएम / वीवीपैट मशीनों का प्रथम स्तरीय जांच कार्य का निरीक्षण कर कार्य के प्रति संतुष्टि व्यक्त किया गया तथा उपरोक्त कार्य हेतु जिले द्वारा नामित प्रथम स्तरीय जांच सुपरवाईजर रामेश्वर नाथ पाण्डेय, संयुक्त कलेक्टर एवं उपस्थित राजनीतिक दलों के सदस्यों से ईवीएम / वीवीपैट मशीनों के जांच के संबंध में चर्चा किया गया। टिकरिहा द्वारा प्रथम स्तरीय जांच हेतु संधारित किये जा रहे समस्त पंजीयों का अवलोकन किया गया। इसके पश्चात् श्री टिकरिहा ने कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रिमिजियुस एक्का से मुलाकात कर आगामी लोकसभा निर्वाचन की तैयारी के संबंध में समीक्षा की गई। आयोग द्वारा निर्धारित तिथि अनुसार यह कार्य 05 फरवरी से 13 फरवरी 2024 तक जिले में जारी रहेगा।
इस दौरान अमित कुमार श्रीवास्तव, उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं आशीष द्विवेदी, सहायक प्रोग्रामर उपस्थित थे।