अम्बिकापुर: उपमुख्यमंत्री टी.एस. सिंहदेव बुधवार को शासकीय नवीन संगीत महाविद्यालय अम्बिकापुर के उद्घाटन समारोह एवं राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के पुरस्कार वितरण समारोह में शामिल हुए। उन्होंने मां सरस्वती के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर फीता काटकर सरगुजा संभाग के प्रथम संगीत महाविद्यालय का औपचारिक उद्घाटन किया। उन्होंने संभाग के प्रथम शासकीय संगीत महाविद्यालय के लिए सभी को शुभकामनाएं दीं तथा कहा कि अब सरगुजा अंचल शिक्षा के साथ संगीत एवं नृत्य जैसी विधा में भी देश-विदेश में अपना परचम लहराएगा। महाविद्यालय के माध्यम से कला एवं संस्कृति का संरक्षण तथा संवर्धन हो, इसी परिकल्पना के साथ यह अवसर नई पीढ़ी को मिल रहा है। उपमुख्यमंत्री ने इस दौरान उपस्थित छात्र-छात्राओं से बात कर सहजता के साथ उनके सवालों के जवाब दिए तथा आवश्यकताओं और मांगों को सुनकर निराकरण हेतु आश्वस्त किया।


इस अवसर पर बीस सूत्रीय कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के उपाध्यक्ष अजय अग्रवाल, एमआईसी सदस्य द्वितेंद्र मिश्रा, स्थानीय जनप्रतिनिधि, महाविद्यालय के प्राचार्य, शिक्षकगण तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ शासन उच्च शिक्षा विभाग मंत्रालय रायपुर द्वारा सरगुजा में वर्ष 2023-24 से राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अंबिकापुर के परिसर में नवीन शासकीय संगीत महाविद्यालय प्रारंभ किया गया है। यह महाविद्यालय इंदिरा गांधी कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ से संबद्धता प्राप्त है। महाविद्यालय में बैचलर आफ परफॉर्मिंग आर्ट में 40 सीट है, इसमें आधार पाठ्यक्रम हिंदी, अंग्रेजी पर्यावरण एवं विषय के रूप में गायन (वोकल) नृत्य कथक, लोक संगीत हैं।

महाविद्यालय में सर्वोच्च अंक प्राप्त छात्र-छात्राएं हुए सम्मानित –

इस अवसर पर राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2019-20, 2020-21, 2021-22 तथा 2022-23 में सर्वोच्च अंक प्राप्त छात्र-छात्राओं को गोल्ड मेडल एवं प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। उपमुख्यमंत्री श्री सिंहदेव ने सभी छात्र-छात्राओं को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। इसके साथ ही क्रीड़ा प्रतियोगिता, एनएसएस, एनसीसी तथा अन्य क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!