बलरामपुर: कोविड-19 महामारी के तीसरी लहर की संभावना को देखते हुए जिले में कोरोना के बचाव व रोकथाम हेतु कलेक्टर कुन्दन कुमार के द्वारा विकासखण्ड स्तरीय रैपिड रिस्पाँस टीम का गठन किया है। कलेक्टर द्वारा जारी आदेश में विकासखण्ड बलरामपुर के रैपिड रिस्पाँस टीम में खण्ड चिकित्सा अधिकारी बलरामपुर डॉ.एच.एस.मिश्रा, आयुष चिकित्सा अधिकारी डॉ.पी.पी.पटेल, खण्ड कार्यक्रम प्रबंधक नेत्रप्रकाश सोर, खण्ड विस्तार प्रशिक्षण अधिकारी अनिता नीलम, पर्यवेक्षक अवधेश सोनवानी, फार्मासिस्ट विरेन्द्र सिंह एवं लैब टेक्निशियन निलेश गुप्ता की ड्यूटी लगाई गई है। इस प्रकार विकासखण्ड रामानुजगंज के रैपिड रिस्पाँस टीम में खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. कैलाश कैवर्त्य, चिकित्सा अधिकारी डॉ.शरद कुमार गुप्ता, खण्ड कार्यक्रम प्रबंधक गुलाब दास डहरिया, खण्ड विस्तार प्रशिक्षण अधिकारी जगदीश प्रसाद, फार्मासिस्ट उपेन्द कुमार एवं लैब टेक्निशियन निलेश गुप्ता एवं नवीन टोप्पो की ड्यूटी लगाई गई है।
विकासखण्ड वाड्रफनगर के रैपिड रिस्पॉस टीम ने खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. आरेन्द्र पटेल, चिकित्सा अधिकारी डॉ. शशांक कुमार गुप्ता, खण्ड कार्यक्रम प्रबंधक शुभम रोहित, खण्ड विस्तार प्रशिक्षण अधिकारी संतोष कुमार सिंह, खण्ड डाटा प्रबंधक संजय कुमार भगत, फार्मासिस्ट आशाराम पैंकरा एवं लैब टेक्निशियन देवमंगल सिंह एवं अमित कुमार साहू की ड्यूटी लगाई गई है।विकासखण्ड राजपुर के रैपिड रिस्पॉस टीम ने खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. रामप्रसाद तिर्की, चिकित्सा अधिकारी डॉ. आलोक मिश्रा, खण्ड कार्यक्रम प्रबंधक मोनू सोनी, खण्ड विस्तार प्रशिक्षण अधिकारी अनुकसाय, पर्यवेक्षक गुरूचरण यादव, फार्मासिस्ट अयोध्या प्रसाद एवं लैब टेक्निशियन महेन्द्र राम की ड्यूटी लगाई गई है। विकासखण्ड शंकरगढ़ के रैपिड रिस्पॉस टीम ने खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. आफताब अंसारी, आयुष चिकित्सा अधिकारी डॉ. संतोष कुमार टोप्पो, खण्ड कार्यक्रम प्रबंधक अनुप बड़ा, पर्यवेक्षक कुबेर लाल साय, फार्मासिस्ट अरविन्द भगत एवं लैब टेक्निशियन ऋतुराज प्रसाद एवं सुश्री विनिता टोप्पो की ड्यूटी लगाई गई है। विकासखण्ड कुसमी के रैपिड रिस्पॉस टीम ने खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. राकेश ठाकुर, पर्यवेक्षक बसंत कुमार सिंह, स्टाफ नर्स मनीषा नागेश एवं लैब टेक्निशियन विनोद कुमार मुण्डा एवं सुश्री प्रिति खलखो की ड्यूटी लगाई गई है।

रैपिड रिस्पॉस टीम अपने विकासखण्ड अंतर्गत कोविड-19 संक्रमण के नियंत्रण हेतु जांच, सैम्पलिंग, निगरानी, कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग समुदाय स्तर पर जनजागरूकता तथा समन्वय का कार्य करेगी। प्रोटोकॉल के अनुसार चिन्हांकित संदिग्ध व्यक्ति के सैम्पल कलेक्शन व उपचार या आगामी कार्यवाही हेतु डीएसओ के दिशा-निर्देश के अनुसार कार्य तथा संक्रमित व्यक्ति की समस्त जानकारी निर्धारित प्रारूप में भरकर जिला कन्ट्रोल रूम को समय में प्रस्तुत करेगी। होम क्वारेंटाईन में रह रहे व्यक्ति को एएनएम आरएचओ द्वारा फॉलोअप एवं घर में अन्य व्यक्ति को कोरोना के लक्षण प्रतीत होने पर सैम्पल लेकर आरआरटी को सूचित तथा होम क्वारेंटाईन व्यक्तियों की संक्रमण नियंत्रण, साफ-सफाई स्वच्छता एवं फिल्ड स्तर पर किये जा रहे कॉउसलिंग कार्य की निगरानी कर आरआरटी को सूचित करेगी साथ ही एक्टीव सर्विलांस की निगरानी भी करेगी।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!