धमतरी/ नगरी: वनांचल क्षेत्र स्थित आदिवासी विकासखंड नगरी में समावेशी शिक्षा अंतर्गत विकासखंड स्तरीय टीचर्स गैप एनालेसिस समावेशी शिक्षा प्रशिक्षण दो दिवसीय कार्यशाला विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी सतीश प्रकाश सिंह के मार्गदर्शन में 21 दिसंबर 2022 को संपन्न हुआ।प्रशिक्षण कार्यशाला में समावेशी शिक्षा अंतर्गत विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के लिए शाला में समावेशी वातावरण निर्मित करने एवं शाला से बाहर विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को शिक्षा के मुख्य धारा से जोड़ने हेतु शिक्षक-शिक्षिकाओं को प्रशिक्षण दिया गया। टीचर्स गैप एनालेसिस समावेशी शिक्षा प्रशिक्षण कार्यशाला में विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के शैक्षणिक गुणवत्ता विकास में बेहतर क्रियान्वयन हेतु प्रशिक्षण दी गयी।

टीचर्स गैप एनालेसिस प्रशिक्षण अंतर्गत मास्टर्स ट्रेनर्स शमा रिजवाना बी.आर.पी. नगरी एवं साध्वी भोई बी.आर.पी. नगरी द्वारा सामान्य शिक्षकों को समावेशी वातावरण निर्मित करने एवं 21 प्रकार की दिव्यांगता – पूर्ण दृष्टिहीन, अल्प दृष्टि बाधित, श्रवण बाधित मूक बाधित, प्रमस्तिष्कीय पक्षाघात, स्वलीनता, बौद्धिक निःशक्तता, मानसिक बीमारी, अस्थि बाधित, बह विकलांगता, कुष्ठ रोग, मल्टिपल स्कोलोरोसिस, हीमोफिलिया, थैलेसीमिया, पार्किन्सस रोग, मांसपेशी दूर्विकास, बौनापन, सिकलसेल, क्रोनिक न्यूरो लॉजिकल, अधिगम निःशक्तता, तेज़ाब हमला पीड़ित से परिचित कराया गया तथा गैप आइडिएंटीफिकेशन फॉर सीडब्ल्यूएसएन अंतर्गत शाला से बाहर विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा में जोड़ने हेतु विकासखंड स्तरीय प्रशिक्षण दी गयी।

बीईओ सतीश प्रकाश सिंह ने प्रशिक्षण प्राप्त समस् शिक्षक-शिक्षिकाओं को शाला तथा समुदाय में विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के शैक्षणिक विकास के लिए समर्पित भाव से कार्य करने को निर्देशित किए है। कार्यक्रम में बी.आर.सी रामुलाल साहू एवं प्रशिक्षार्थी शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!