सूरजपुर: राष्ट्रीय अंधत्व निवारण कार्यक्रम अंतर्गत जिला के विभिन्न विद्यालयों में शालेय छात्र छात्राओं को निःशुल्क चश्मा वितरण किया जाना है। सूरजपुर 8 मार्च को मा.शा. आमापारा, लटोरी, जवाहर नवोदय विद्यालय बसदेई मा.शा. नवापारा बसदेई 16 बच्चों को व 9 मार्च को मा.शा. पण्डोनगर, पार्वतीपुर, कमलपुर गणेशपुर में 22 बच्चों को 10 मार्च को कन्या मा.शा. अजबनगर 7 बच्चियों को इसी के साथ प्रेमनगर में 9 मार्च को मा.शा. प्रेमनगर 10 बच्चों को, रामानुजनगर में 8 व 9 मार्च को कन्या मा.शा. रामानुजनगर, मा.शा. रामानुजनगर, पियूरी, शिवपुर, कौशलपुर, नकना मा.शा. पम्पापुर मा.शा. हाई सेकेन्ड्री स्कूल पस्ता, कमलपुर 25 बच्चे व बच्चियों को एवं भैयाथान 8, 9 व 14 मार्च को मा.शा. धरमपुर बुदिंया, मा.शा. बरौधी डूमरिया मा.शा. खोपा भैयाथान में 19 बच्चे बच्चियों को एवं ओड़गी 8, 9, व 10 मार्च को मा.शा. दवना एकलव्य आदिवासी विद्यालय ओड़गी मा.शा. चेन्द्रा , करौटी, पकनी, रैसरा में 33 बच्चों को व प्रतापपुर में 8 9 व 10 मार्च को मा.शा. प्रतापपुर गोंदा, दुरती, कस्तूरबा गांधी बालिका मा.शा. प्रतापपुर शा. कन्या पूर्व मा.शा. प्रतापपुर बस स्टैण्ड के पास मा.शा. सकलपुर, श्यामनगर, बालक पूर्व मा.शा. प्रतापपुर बीईओं आफिस के पास मा.शा. खुजरी, बैकोना में 101 बच्चे बच्चियों को स्थानीय जनप्रतिनिधि के द्वारा वितरण कराया जाएगा।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!