{"remix_data":[],"remix_entry_point":"challenges","source_tags":[],"origin":"unknown","total_draw_time":0,"total_draw_actions":0,"layers_used":0,"brushes_used":0,"photos_added":0,"total_editor_actions":{},"tools_used":{},"is_sticker":false,"edited_since_last_sticker_save":false,"containsFTESticker":false}

अभिषेक सोनी

बलरामपुर। बलरामपुर जिले के राजपुर सहित आसपास के देवी मंदिरों और मां दुर्गा पंडालों में एकम से ही भक्तों का तांता लग रहा है। सप्तमी के दिन मां महामाया मंदिर में भक्तों का तांता लगा रहा।भीड़ को देखते हुए थाना प्रभारी भारद्वाज सिंह ने जगह-जगह पुलिस की ड्यूटी लगाई है।

शारदीय नवरात्र पर 18वीं सदी की आदि शक्ति मां महामाया मंदिर में एकम ही भक्तों का तांता लग रहा है। सुबह-शाम आरती में महिलाएं बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही है। मां महामाया मंदिर सहित काल भैरव मंदिर, मां शीतला मंदिर, मां गायत्री मंदिर, मां संतोषी मंदिर, हनुमान मंदिर, राधा कृष्ण मंदिर, शिव मंदिर, शनिदेव मंदिर, लक्ष्मी नारायण मंदिर में भक्तों का तांता लग रहा है।

राजपुर महुआपारा निवासी श्रद्धालु जोगी राम अग्रवाल के पुत्र महेंद्र अग्रवाल, विनोद अग्रवाल मघु व प्रवीण अग्रवाल के द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी मंदिर में फूल माला, लाइटिंग की व्यवस्था व सप्तमी, अष्टमी और नवमी के दिन भंडारे का आयोजन किया है। नगर सहित आसपास के महिलाएं, पुरूष, बच्चे पहुंच रहे हैं।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!