
प्रधानमंत्री कार्यालय एवं कमिश्नर सरगुजा ने भी दिए जांच के आदेश
अंबिकापुर।अंबिकापुर आरटीआई कार्यकर्ता एवं अधिवक्ता डी.के. ने प्रेसनोट जारी कर कहा कि सरगुजा वन मंडल के तत्कालीन वनमंडलाधिकारी पंकज कमल, वर्तमान वनमंडलाधिकारी शेख, तत्कालीन परिक्षेत्राधिकारी गजेंद्र दोहरे, वर्तमान वन परिक्षेत्राधिकारी निखिल पैकरा के द्वारा गोदाम निर्माण में करोड़ों रुपए का फर्जी बिल वाउचर लगाकर शासकीय राशि का गबन किया है।

शासकीय राशि का भुगतान करने में किए गए कूट रचना एवं फर्जीवाड़ा के संबंध में डॉ. डी.के. सोनी अधिवक्ता एवं आरटीआई कार्यकर्ता द्वारा कोतवाली थाना अंबिकापुर को संबंधित लोगों के विरुद्ध प्रथम सूचना पत्र दर्ज कराए जाने हेतु 2500 पेजों के साथ शिकायत आवेदन प्रस्तुत किय है।कार्यालय छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज सहकारी संघ मर्यादित रायपुर के द्वारा 24 फ़रवरी 2021 के माध्यम से मुख्य वन संरक्षक एवं पदेन मुख्य महाप्रबंधक वन वृत्त सरगुजा को पत्र लिखते हुए तेंदूपत्ता भंडारण व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण एवं नवीन गोदाम निर्माण की स्वीकृति भेजा गया जिसमें सरगुजा जिले में कुल 8 गोदामों की स्वीकृति प्रदान की गई जिसमें एक फॉरेस्ट कैंपस काष्ठागर अंबिकापुर एवं ग्राम सारबाड के पास स्थित भूमि के गोदाम की स्वीकृति प्रदान की गई जिसका साइज 22 मीटर X 25 मीटर तथा गोदाम के भंडारण क्षमता 1,53,600 बोरा निर्धारित किया गया जिसमें अन्य नियम एवं शर्तों का भी उल्लेख किया गया साथ ही साथ प्रत्येक गोदाम निर्माण की कुल राशि 1,46,65,821 रुपए निर्धारित किया गया तथा शासन के द्वारा निर्माण हेतु बनाए गए सभी नियमों का पालन करते हुए गोदाम निर्माण का कार्य संबंधित जिला यूनियन विभागीय तौर पर संपादित किए जाने का आदेश दिया गया।
प्रस्तावित गोदाम के निर्माण हेतु आर्किटेक्ट का भी चयन करते हुए स्टीमेट तैयार किया गया जिसकी ड्राइंग डिजाइन भी बनाई गई थी उसके अलावा गोदाम निर्माण में फेबरिंग स्टील डिजाइन की प्रूफ डिजाइन किसी शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज से करने की शर्त को शामिल किया गया था साथ ही साथ गोदाम के निर्माण के पर्यवेक्षक हेतु संघ मुख्यालय द्वारा थर्ड पार्टी कंसटलेशन नियुक्त किए जाने का भी उल्लेख है जो गुणवत्ता की मात्रा के संबंध में प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगे इसके अलावा अन्य नियमों का भी उल्लेख दस्तावेज में किया गया है जिसका पालन करते हुए ही गोदाम निर्माण का कार्य करना था जो कि नहीं किया गया। कार्यालय प्रबंध संचालक जिला वनोपज सहकारी संघ मर्यादित अंबिकापुर के द्वारा 29 मई 2021 को पत्र जारी करते हुए गजेंद्र दोहरे वनपरिक्षेत्राधिकारी को उपरोक्त तेंदूपत्ता गोदाम निर्माण हेतु नियुक्त किया गया तथा उन्हें निर्माण कराने के लिए शर्तें निर्धारित की गई इसके अलावा 29 मई 2021 को ही तारा प्रसाद कश्यप वन क्षेत्रपाल गोदाम प्रभारी अंबिकापुर को भी गोदाम निर्माण की जिम्मेदारी सौंप दी गई।