नई दिल्ली: उपराष्ट्रपति चुनाव में एनडीए के उम्मीदवार जगदीप धनखड़ की धाकड़ जीत हुई है. उन्होंने 528 वोटों के साथ जीत हासिल की. इसके साथ ही विपक्ष की उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा को 182 वोट मिले. उपराष्ट्रपति चुनाव में कुल 725 वोट डाले गए थे. इनमें 710 वोट वैध पाए गए. जबकि 15 वोट इनवैलिड मिले. राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत अन्य बड़े नेताओं ने धनखड़ को बधाई दी है.
जगदीप धनखड़ देश के 14वें उपराष्ट्रपति होंगे. वे 11 जुलाई को पद की शपथ लेंगे. मौजूदा उपराष्ट्रति वेंकैया नायडू का कार्यकाल 10 अगस्त को खत्म हो रहा है. NDA के उम्मीदवार जगदीप धनखड़ को जीत के बधाई देने के लिए संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी के आवास पर बीजेपी नेता जश्न मना रहे हैं. पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी धनखड़ से मिलने पहुंचे.
मार्गरेट अल्वा ने भी बधाई दी
विपक्ष की उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा ने भी जगदीप जनखड़ को जीत की बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट किया- ‘धनखड़जी को उपराष्ट्रपति चुने जाने पर बधाई. मैं विपक्ष के सभी नेताओं और सभी दलों के सांसदों को धन्यवाद देना चाहती हूं, जिन्होंने इस चुनाव में मुझे वोट दिया.
राष्ट्रपति ने भी बधाई दी…
Congratulations to Jagdeep Dhankhar on being elected the Vice President of India. The nation will benefit from your long and rich experience of public life. My best wishes for a productive and successful tenure.
— President of India (@rashtrapatibhvn) August 6, 2022
बता दें कि जगदीप धनखड़ राजस्थान के झुझुनूं जिले के रहने वाले हैं. वे उपराष्ट्रपति चुनाव से पहले पश्चिम बंगाल के राज्यपाल थे. बीजेपी के उम्मीदवार बनाए जाने के बाद उन्होंने राज्यपाल के पद से इस्तीफा दिया था. धनखड़ किसान परिवार से आते हैं. उनके पिता गोकुल चंद्र धनखड़ खेती करते थे. धनखड़ पेशे से वकील हैं.
I thank all those MPs who have voted for Shri Jagdeep Dhankhar Ji. At a time when India marks Azadi Ka Amrit Mahotsav, we are proud to be having a Kisan Putra Vice President who has excellent legal knowledge and intellectual prowess. @jdhankhar1 pic.twitter.com/JKkpyAkv3i
— Narendra Modi (@narendramodi) August 6, 2022