अंबिकापुर: पुलिस अधीक्षक सरगुजा भावना गुप्ता (भा.पु. से.) के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला ( नोडल अधिकारी जिला सरगुजा डायल 112 ) के मार्गदर्शन में डायल 112 की सेवा को प्रभावी बनाने हेतु पिछले दिनों रक्षित केंद्र में डायल 112 के कर्मचारियों और ड्राइवरों की मीटिंग कर सभी स्टाप को सजग और सतर्क रहकर ड्यूटी करने हेतु निर्देशित किया गया था।

जो इसी तारतम्य में आज 28 जून 22 को कोतवाली थाना अंबिकापुर शेर 1 को इवेंट क्रमांक SRG 28-06-22/31 समय 3:28 बजे रोड एक्सीडेंट का इवेंट मिलने पर घटनास्थल के लिए रवाना होते हुए कॉलर से संपर्क किए, कॉलर के द्वारा बताया गया कि एक कार वाला एक बाइक को ठोकर मार भाग गया है। जिसमें बाइक सवार तीन लोग हैं तीनों गंभीर रूप से घायल हैं, डायल 112 का वाहन और स्टाफ मौके पर पहुंचे, जहां पर एक बाइक सवार की स्थिति बहुत ज्यादा गंभीर थी। जिसे अपनी ERV वाहन में बैठाकर तत्काल उपचार हेतु जिला हॉस्पिटल लाकर एडमिट कराया गया, बाद वापस घटनास्थल के लिए फिर दोबारा गए और दो घायलों को भी अपनी ERV वाहन में बैठाकर उपचार हेतु जिला हॉस्पिटल लाकर एडमिट कराएं, ERV स्टॉप आरक्षक क्रमांक 943 नीलेंद्र लकड़ा ड्राइवर 457 कुन्ते पटेल ने घायलों को मदद पहुंचाने में तत्परता के साथ अपने दायित्व का निर्वाहन किया।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!