अंबिकापुर: कलेक्टर विलास भोसकर के निर्देशानुसार संयुक्त दल राजस्व जिला विपणन अधिकारी, खाद्य, विद्युत, मण्डी एवं उद्योग विभाग द्वारा लुण्ड्रा स्थित माँ महामाया फुड प्रोडक्ट बहेराडीह मिल की जांच की गई। जाँच में मिल के संचालक अंकुर हाड़ा भी मौजूद रहे।
खाद्य अधिकारी ने बताया कि मौके पर मिल का भौतिक सत्यापन किया गया जिसमें धान का स्टाक 13274 बोरी (मात्रा लगभग 5309. 60 क्विंटल) एवं चावल का स्टाक 2254.87 क्विंटल उपलब्ध पाया गया। संचालक द्वारा स्टाक रजिस्ट्रर मांगने पर प्रस्तुत नहीं किया गया तथा संचालक द्वारा कस्टम मिलिंग 2023-24 का सीएमआर चावल 8410 क्विंटल जमा किया जाना शेष है। उक्त जांच में संचालक के बयान अनुसार स्टाक में 1728 क्विंटल चावल का अंतर पाया गया है। धान और चावल वास्तविक में आंकलन करने पर 5812.30 क्विंटल एवं एफसीआई अमदला में 870 क्विं चावल जमा हेतु संचालक राईस मिल द्वारा भेजा गया है।
चावल का स्टाक में अंतर पाये जाने एवं राईस मिल संचालक द्वारा सीएमआर चावल एफसीआई में जमा नहीं किये जाने के कारण मौके पर उपस्थित पंचगण के समक्ष धान का स्टाक 13274 बोरी (मात्रा लगभग 5309.60 क्विंटल) एवं चावल का स्टॉक 2254.87 क्विंटल जब्त कर मिल संचालक सुपुदर्गी में दिया गया एवं मिल को मौके पर सील किया गया।