बलरामपुर: जिला कोषालय अधिकारी ने जानकारी दी है कि एकीकृत वित्तीय प्रबंधन प्रणाली के अंतर्गत वेतन एवं अन्य प्रकार के देयकों को Paper form के साथ-साथ Digital form में भी प्रधान महालेखाकार कार्यालय को प्रेषित किया जाना है। छत्तीसगढ़ राज्य के समस्त कोषालयों में उक्त प्रक्रिया वित्तीय वर्ष 2023-24 में प्रारंभ की जानी है, जिस हेतु समस्त आहरण एवं संवितरण अधिकारियों के Digital Signature की आवश्यकता होगी। समस्त आहरण संवितरण अधिकारियों से अनुरोध किया जाता है कि Digital Signature भेजने की कार्यवाही शीघ्र पूर्ण की जाए। संचालनालय कोष एवं लेखा पेंशन के अनुसार समस्त आहरण एवं संवितरण अधिकारियों को माह जून 2023 का वेतन देयक Paper form के साथ-साथ Digital form वितउ में भी इस कार्यालय में जिला कोषालय अधिकारी अनिवार्यतः प्रस्तुत करनी होगी। Digital form में देयक तैयार किये जाने के संबंध में विस्तृत जानकारी e-payroll software में utilities>download e-voucher setup को download कर प्राप्त की जा सकेगी।