बलरामपुर: बलरामपुर पुलिस ने मल्लिकार्जून ट्रेडिग एंड सर्विस लिमिटेड कम्पनी के मुख्य डायरेक्टर अर्जुन गोप को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा।पुलिस ने एक लाख पांच हजार रुपए नगद, एक मोबाइल व एक कार जब्त किया।

पुलिस ने बताया कि 17 दिसंबर को ग्राम बसकेपी थाना बलरामपुर निवासी 29 वर्षीय मनोज कुमार पिता कवल दास थाना पहुंच केस दर्ज कराया था कि अर्जुन गोप पिता बालमुकुंद गोप निवासी गुमला झारखण्ड के द्वारा मल्लिकार्जून ट्रेडिंग एंड सर्विस प्रायवेट लिमिटेड कंपनी के नाम से कंपनी संचालन करता है। मनोज कुमार दास की मुलाकात चन्देश्वर तिग्गा के माध्यम से हुआ था। इसके द्वारा इसे कम्पनी के बारे में बताया गया कि कोई भी यदि इस कम्पनी से फाइनेंस कराकर गाड़ी लेना चाहता है तो मुझे बताएगा मुझे एजेंटों की जरूरत है। ग्राहकों से दो पहिया, चार पहिया वाहन खरीदने पर 60 प्रतिशत राशि वाहन के दाम का 60 प्रतिशत राशि लेकर उन्हें गाड़ी फाइनेंस कराकर दिला देता है, शेष 40 प्रतिशत को सब्सीडी देते हुए किस्त कंपनी पटाती है बताया और एजेन्ट को दो पहिया में 3000 रूपए तथा चार पहिया वाहन में 10-15 हजार रूपए प्रति गाड़ी दिया जाता है। मनोज कुमार दास इनके झांसे में आकर करीब 42 ग्राहकों का लगभग 40 लाख रूपए अपने बैंक खाता में आरोपी अर्जुन गोप ले चुका है और अब ग्राहकों के खरीदे वाहनों का ईएमआई नहीं पटा रहा है धोखाधड़ी कर भाग गया है। पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देश पर पुलिस आरोपी के तलाश में जुटी थी। पुलिस ने इसी प्रकरण में चार फरार आरोपियों को 22 दिसंबर को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा था। मुख्य आरोपी अर्जुन गोप गिरफ्तारी के डर से इधर-उधर एक छिप कर रह रहा था। सायबर सेल बलरामपुर और पुलिस टीम ने जिला गुमला झारखण्ड से आज आरोपी अर्जुन गोप को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!